आपकी जेब पर असर

1. छोटी कारों, दुपहिया वाहनों, वाणिज्यिक वाहनों पर एक्साइज़ ड्यूटी को 12 प्रतिशत से घटाकर आठ प्रतिशत किया गया.

2. बड़े वाहनों पर एस्साइज़ ड्यूटी में कमी की सिफ़ारिश

3. फ़ैक्टरी गेट टैक्स को 12 प्रतिशत से घटाकर दस प्रतिशत किया जाएगा.

4. फ़ैक्टरी गेट टैक्स में कमी से देशी हैंडसेट सस्ते होंगे.

5. महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए बने निर्भया फ़ंड में 1,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवंटन.

सरकार के ख़र्च का ब्यौरा

अंतरिम बजट: आपकी जेब पर क्या होगा असर?

1. प्रस्तावित प्लान ख़र्च 5.55 लाख करोड़ रुपये होगा.

2. प्रस्तावित ग़ैर प्लान ख़र्च 12.07 लाख करोड़ रुपये होगा.

3. प्रस्तावित रक्षा ख़र्च दस प्रतिशत बढ़ाकर 2.24 लाख करोड़ रुपये रखा गया है.

4. जो छात्र कर्ज़ नहीं चुका पाए हैं, उनके ब्याज पर फ़िलहाल रोक लगाई गई है और अब उन्हें एक जनवरी 2014 से ही ब्याज देना होगा. इस घोषणा से नौ लाख छात्रों को फ़ायदा होगा, जबकि सरकार के ख़ज़ाने पर 2600 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.

5. लंबे समय से रिटायर्ड सैन्य कर्मचारियों की मांग 'वन रैंक, वन पे' मान ली गई है और ये 2014-15 से लागू होगी. रक्षा मंत्रालय इसलिए 500 करोड़ रूपये तत्काल देगा.

आर्थिक परिदृश्य

अंतरिम बजट: आपकी जेब पर क्या होगा असर?

1. भारत ने वैश्विक आर्थिक ख़तरों के बीच से आगे बढ़ने के लिए सुरक्षित रास्ता बनाया.

2. जब अमरीका ने वित्तीय स्टिमुलस घटाया तो रुपये पर सबसे कम असर पड़ा.

3. 2013-14 में वित्तीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 4.6 प्रतिशत रहा.

4. 2013-2014 में चालू घाटा 45 अरब डॉलर रुपये रहा.

5. खाद्य पदार्थों की महँगाई दर 13 से घट कर 6.2 प्रतिशत हो गई है.

6. कृषि क्षेत्र की विकास दर 4.6 प्रतिशत रही है.

7. मैन्यूफ़ैक्चरिंग क्षेत्र में आई मंदी चिंता का कारण है.

8. पूरे साल की विकास दर 4.9 रहने का अनुमान है.

9. अर्थव्यवस्था पहले के मुक़ाबले अधिक स्थिर हुई है.

International News inextlive from World News Desk