लाहौर (आईएएनएस)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सना मीर को बधाई दी है, जिन्होंने हाल ही में संन्यास लिया है। सना ने कुल 226 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें 137 मैचों में वो कप्तान रही। यही नहीं वह पाकिस्तान की तरफ से 100 एकदिवसीय विकेट लेने वाली पहली महिला गेंदबाज भी रही। अपने 15 साल के करियर को सना ने शनिवार को अलविदा कह दिया। सना के क्रिकेट के अलविदा कहने के बाद आईसीसी ने उन्हें बधाई दी है।

आईसीसी ने सना को किया सलाम

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने कहा,"सना पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान क्रिकेट का चेहरा रही है। वह दुनिया भर की उन क्रिकेटरों में शामिल हैं, जिन्होंने लगातार प्रदर्शन किया है। वह पाकिस्तान टीम की बेहतर कप्तान और अपने देश और विदेश में खेल की एक महान राजदूत रही हैं। आईसीसी की ओर से मैं उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।'

खेले हैं इतने वर्ल्डकप

सना जो एक ऑफ स्पिनर हैं, वह बल्लेबाजी भी कर लेती थी। एकदिवसीय मैचों में 1,000 रन और 100 विकेट लेने का कारनामा करने वाली केवल पांच महिला खिलाडिय़ों में से एक है। 34 वर्षीय सना ने कुल 9 वर्ल्डकप खेले हैं जिसमें तीन 50 ओवर विश्व कप (2009, 2013 और 2017) और छह टी 20 विश्व कप (2009, 2010, 2012, 2014, 2016 और 2018) शामिल हैं। वह 2013 और 2017 विश्व कप और 2009, 2010, 2012, 2014 और 2016 के टी 20 विश्व कप में कप्तान भी थीं। उन्होंने 120 वनडे में 1,630 रन और 151 विकेट चटकाए हैं वहीं टी-20 की बात करें तो इस गेंदबाज ने 106 टी 20 आई में 802 रन बनाए और 89 विकेट लिए ।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk