Sine wave inverters are better:  साइन वेव इनवर्टर, स्क्वेयर वेव से बेहतर च्वॉइस हो सकती है क्योंकि साइन वेव बेटर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई करता है.

Check out its energy efficiency: आपको ऐसा इनवर्टर पिक करना चाहिए जिसका पॉवर कंजम्प्शन लो हो और जो एनर्जी एफीशिएंट हो ताकि इलेक्ट्रिसिटी बिल ज्यादा ना बढ़े.  

Buy only what’s required:  इनवर्टर उतने ही वॉट्स का खरीदना सही होगा जितनी की जरूरत हो. एक छोटे घर या ऑफिस जहां सिर्फ एक फैन, टीवी और दो लाइट्स की जरूरत हो, वहां बहुत हेवी बैटरी वाला इनवर्टर लेना वेस्ट होगा. इनवर्टर में बैटरी सेलेक्शन स्लाइडर चेक कर सकते हैं. इससे इनवर्टर के साथ कोई भी बैटरी आसानी से कनेक्ट कर पाएंगे.

इनवर्टर की वर्किंग सही रखने के लिए बैटरी का वॉटर लेवल चेक करते रहना चाहिए.

  • इनवर्टर को ड्राई और अच्छी तरह से वेंटिलेटेड प्लेस पर ही रखना चाहिए.
  • इनवर्टर को कपड़े या प्लास्टिक से कवर नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से आग लगने का खतरा हो सकता है.
  • जब बैटरी में वॉटर लेवल चेक कर रहे हों तो उस वक्त बैटरी की चार्जिंग मेन स्वीच से हटा देना चाहिए.
  • बैटरी चार्जिंग के लिए टूटी हुई क्लिप्स या पुराने वायर यूज नहीं करने चाहिए.