मॉनसून ऐसा सीजन है जब इनफेक्शंस और एलर्जीस सबसे ज्यादा होती हैं. ऐसे में घर को क्लीन और ड्राई रखना बेहद जरूरी है. घर में कहीं भी पानी ना इकट्ठा हो पाए इस बात का भी खयाल रखना होता है. साथ ही हमें घर को थोड़ा खुला भी रखना चाहिए ताकि सनलाइट भी एंटर कर सके. आइए नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ जरूरी बातों पर जो आपके घर को मॉनसून प्रूफ बनाने में आपकी हेल्प करेंगी. तो फिर देर मत करिए.

Keep it clean

सफाई तो आप रोज ही करती होंगी पर इस मौसम में थोड़ा अलर्ट होना जरूरी है. क्लीनिंग मॉप्स और बू्रम्स को भी साफ रखें.

साथ ही सफाई के  दौरान पानी में डिसइंफेक्टेंट्स भी मिलाएं. गीली स्लिपर्स और गीले पैरों के  साथ घर में एंटर ना करें. पानी या डर्ट को भी कहीं जमा ना होने दें. चाहें तो कार्पेट्स वगैरह को कुछ दिनों के  लिए हटा सकते हैं.

Let it smell good

ह्यूमिडिटी और गीलेपन की वजह से घर में अजीब सी महक बनी रहती है. साथ ही जब आप डिसइनफेक्टेंट्स यूज करती हैं तो उसकी स्मेल भी पूरे घर में फैली रहती है. अच्छा होगा कि आप इस मौसम के लिए रूम फ्रेशनर्स जरूर खरीद लाएं. आप चाहें तो अच्छी स्मेल के लिए ऑयल लैंप्स या पॉटपूरीज भी यूज कर सकते हैं.

Take care of your furniture

वुडेन और लेदर फर्नीचर की मानसून के दिनों में एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है. बड़े फर्नीचर को रैप करना तो पॉसिबल नहीं है इसलिए कम से कम छोटे-छोटे वुडेन एक्सेसरीज को प्लास्टिक शीट या बबल शीट मे रैप कर स्टोर कर सकते हैं. अर्जुन सिंह, फर्नीचर एक्सपर्ट, कानपुर