जीत के लिए 142 रन का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने 4.4 ओवर में 19 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे और वह गहरे संकट में नजर आ रही थी। ऐसे में कप्तान राहुल द्रविड़ (22) ने नए बल्लेबाज शेन वॉटसन के साथ मिलकर पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन रनगति धीमी पड़ गई.

दसवें ओवर की दूसरी गेंद पर जब द्रविड़ आउट हुए तब टीम का स्कोर चार विकेट पर केवल 45 रन था और हालात उनके पक्ष में नहीं थे. वॉटसन ने भी उस वक्त तक 11 गेंद पर केवल 13 रन बनाए थे. लेकिन अगले ओवर में जैसे ही स्टुअर्ट बिन्नी ने अश्विन की गेंद पर छक्का लगाया सारा माहौल बदल गया.

वॉटसन ने उसी ओवर में दो और छक्के उड़ाकर दर्शकों के अंदर जोश भर दिया. इसके बाद वॉटसन नहीं रुके और उन्होंने होल्डर, ब्रावो की भी जमकर खबर ली और 25 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. 17वें ओवर में ब्रावो की गेंद पर बोल्ड होने से पहले वॉटसन 34 गेंद पर छह चौके और छह छक्के लगाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा चुके थे.

दूसरे छोर पर उनका बखूबी साथ निभाने वाले बिन्नी ने जडेजा की गेंद पर छक्का लगाकर 17 गेंद शेष रहते जीत की रस्म पूरी कर दी. बिन्नी 23 गेंद पर दो चौके और तीन छक्कों से सजी 41 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे. राजस्थान ने आखिरी 93 रन महज 45 गेंद पर बना डाले.

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की कसी हुई गेंदबाजी के सामने सीएसके के बल्लेबाज निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 141 रन ही बना सके. राजस्थान ने टॉस जीतकर चेन्नई को बल्लेबाजी का न्योता दिया. माइकल हसी (40) और मुरली विजय (55) ने अपनी टीम को धीमी लेकिन ठोस शुरुआत दिलाई.

शुरुआती पांच ओवरों में दोनों ने केवल 26 रन ही बनाए, लेकिन अगले पांच ओवर में 49 रन जोडक़र रन गति तेज की. पहले विकेट के लिए दोनों ने 11.3 ओवर में 83 रन की साझेदारी निभाई. स्टुअर्ट बिन्नी ने हसी को बोल्ड करके यह साझेदारी तोड़ी. अगले ओवर में केवोन कूपर ने सुरेश रैना (01) और कप्तान एमएस धौनी (02) को चलता कर चेन्नई को करारा झटका दिया.

लगातार तीन झटकों से सहमी चेन्नई ने 15वें ओवर में 100 रन का आंकड़ा छुआ. सलामी बल्लेबाज मुरली विजय भी बेहद धीमे पड़ गए और उन्होंने सत्र का अपना दूसरा अर्धशतक 49 गेंदों पर पूरा किया. अगले ओवर में वह रन आउट हो गए. 50 गेंदों की अपनी पारी में विजय ने छह चौके लगाए.

आखिर में ड्वेन ब्रावो ने 11 गेंदों पर नाबाद 23 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. छक्कों की बरसात करने वाली चेन्नई की टीम के तरफ से एक भी छक्का नहीं लगा. राजस्थान की तरफ से कूपर ने सर्वाधिक दो विकेट लिए.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk