शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब को जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य मिला था जो उसने 18.4 ओवर में तीन विकेट पर 193 रन बनाकर हासिल कर लिया.

पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के ख़िलाफ़ पंजाब की जीत के हीरो रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल ने 45 गेंदों में आठ चौकों और छह छक्कों के सहारे 89 रन बनाए.

दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ डेविड मिलर ने भी पिछले मैच की अपनी फॉर्म को बरक़रार रखते हुए 19 गेंदों में छह छक्कों के सहारे नाबाद 51 रन बनाए.

मिलर ने 18वें ओवर में धवल कुलकर्णी की गेंदों पर चार छक्के मारकर मैच का रुख़ बदल दिया और पंजाब ने आठ गेंदें शेष रहते मैच जीत लिया.

मज़बूत स्कोर

ओपनर चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद 40 रन बनाए लेकिन वीरेन्द्र सहवाग एक बार फिर फ्लॉप रहे और केवल दो रन बनाकर चलते बने.

पंजाब की राजस्थान पर शानदार जीत

इससे पहले राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवन में पांच विकेट पर 191 रन का मज़बूत स्कोर बनाया.

युवा बल्लेबाज़ संजू सेम्सन ने 34 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 52 रन और कप्तान शेन वाटसन ने 29 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाए.

पंजाब की यह टूर्नामेंट में दूसरी जीत है जबकि आईपीएल के पहले संस्करण की विजेता राजस्थान की दो मैचों में यह पहली हार है.

International News inextlive from World News Desk