नई दिल्ली (पीटीआई)। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) से बुक किए गए ई-टिकट महंगे हो जाएंगे क्योंकि भारतीय रेलवे ने 1 सितंबर से सर्विस चार्ज लगाने का फैसला किया है।  आईआरसीटीसी द्वारा जारी 30 अगस्त के आदेशानुसार आईआरसीटीसी नॉन-एसी क्लास के लिए 15 रुपये और AC क्लास के लिए 30 रुपये प्रति टिकट का सर्विस चार्ज लेगी। वहीं गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) अलग से लागू होगा।

तीन साल पहले मोदी सरकार ने सर्विस चार्ज रोका था

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए तीन साल पहले इस सर्विस चार्ज रोक दिया था। आईआरसीटीसी पहले नॉन-एसी ई-टिकट पर 20 रुपये का सर्विस चार्ज और वापस लेने से पहले हर एसी टिकट के लिए 40 रुपये लेता था। वहीं इस महीने की शुरुआत में रेलवे बोर्ड ने आईआरसीटीसी को ऑनलाइन टिकट बुक करने पर यात्रियों से सर्विस चार्ज लेने के नियम को बहाल करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी थी।

ट्रेन का एक पहिया घिसकर हो गया था छोटाये सर्विस चार्ज माफ करने की योजना एक अस्थायी थी

बता दें कि 30 अगस्त को लिखे पत्र में रेलवे बोर्ड ने कहा था कि आईआरसीटीसी (रेलवे की पर्यटन शाखा) ने ई-टिकट की बुकिंग पर सर्विस चार्ज की बहाली के लिए एक विस्तृत मामला बनाया था और जिसकी जांच सक्षम प्राधिकारी (कंपटेंट अॅथारिटी) द्वारा की गई थी। इसमें आगे कहा गया है कि वित्त मंत्रालय ने कहा है कि सर्विस चार्ज माफ करने की योजना एक अस्थायी थी और रेल मंत्रालय ई-टिकट का शुल्क लेना फिर से शुरू कर सकता था।

National News inextlive from India News Desk