जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव और बिहार के चीफ मिनिस्टर नीतीश कुमार ने प्रेस कॉफ्रेंस आयोजित कर एनडीए से अलग होने का ऐलान किया. शरद पवार ने कहा अब जेडीयू और बीजेपी के रास्ते अलग-अलग हैं.

एजेंडे से भटकी बीजेपी: शरद
वैसे जेडीयू और बीजेपी के रिश्ता टूटने की वजह बीजेपी में नरेंद्र मोदी को पार्टी की कमान सौंपना ही है. एनडीए से अलग होते हुए जेडीयू ने कहा कि बीजेपी अपने एजेंडे से भटक गई है. शरद यादव ने कहा कि आडवाणी और अटल के समय में जेडीयू पार्टी एनडीए से जुड़ी थी. अब पार्टी की कमान ऐसे व्यक्ित के हाथ में आ गई है. जिसे पूरा देश स्वीकार नहीं कर सकता.

बीजेपी के 11 मंत्री बर्खास्त
बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के साथ ही नीतीश कुमार ने उसके 11 मंत्रियों को भी अपनी मिनिस्ट्री से बर्खास्त कर दिया. बिहार की सरकार में बीजेपी के 11 मंत्री शामिल थे. जिसमें डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी शामिल हैं. अब एनडीए से जेडीयू के अलग होने से बिहार स्टेट गवर्नमेंट में भी बीजेपी और जेडीयू के रास्ते अलग हो गए हैं.

फिर से विश्वासमत हासिल करेंगे नीतीश

बीजेपी से रिश्ता तोड़ने से पहले नीतीश कुमार बिहार के राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने 19 जून को विधानसभा का स्पेशल सेशन बुलाया है. जिसमें वे दोबारा से विश्वास मत हासिल करने करेंगे.

National News inextlive from India News Desk