इस स्टार की शादी में श्रीदेवी ने पहनी थी ये साडी़
कानपुर। खबरों के अनुसार दिवंगत अभिनत्री श्रीदेवी ने ये साडी़ साल 2013 में पहनी थी। इस साडी़ को श्रीदेवी ने साउथ के सुपर स्टार राम चरन की शादी में पहना था। श्रीदेवी उसके बाद इस साडी़ में कभी नजर नहीं आईं। अब उनके निधन के बाद जाह्नवी कपूर मां श्रीदेवी की साडी़ पहन कर नेशनल अवॉर्ड का हिस्सा बनीं। खास बात ये थी की जाह्नवी मां श्रीदेवी का नेशनल अवॉर्ड लेने उन्हीं की साडी़ में पहुंची। जाह्नवी की इस कांचीवरम साडी़ में मां जैसी ही लग रही थीं। बता दें कि श्रीदेवी को फिल्म मॉम के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। श्रीदेवी की इस साडी़ को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है।


ऐसे पहुंची 65वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में
जाह्नवी कपूर नेशनल फिल्म अवॉर्ड में अपने पिता बोनी कपूर और बहन खुशी के साथ एक दिन पहले ही दिल्ली पहुंच गई थीं। फिर अवॉर्ड सेरेमनी के लिए जाह्नवी कपूर ने मां श्रीदेवी की साड़ी पहनी तो उनकी छोटी बहन खुशी कपूर भला उनसे पीछे क्यों रहतीं। खुशी ने भी लंहगा पहन लिया। वहीं बोनी कपूर नीले रंग के कोट पैंट में दिखे। बता दें जो साडी़ जाह्नवी ने अवॉर्ड के दौरान पहनी थी वो साडी़ श्रीदेवी ने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहनी थी जबकि जाह्नवी ने ये साडी़ आस्तीन वाले ब्लाउज के साथ पहनी थी। जाह्नवी ने ये साडी़ पहन कर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट भी किया जिसमें उन्होंने खुद की तस्वीर के साथ मां श्रीदेवी की तस्वीर भी लगाई और कैप्शन में लिखा 'जैसी मां वैसी बेटी'।


मनीष मल्होत्रा ने शेयर की जाह्नवी की तस्वीर
सिर्फ जाह्नवी ने ही नहीं फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने जाह्नवी की श्रीदेवी की साडी़ पहन एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर पर मनीष ने कैप्शन लगाया 'बहुत प्यारी जाह्नवी कपूर मां श्रीदेवी को अवॉर्ड लेने जा रही हैं, श्रीदेवी के मॉम फिल्मे में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए। एक एक्ट्रेस, एक इंसान और एक फ्रेंड के तौर पर हम हमेशा श्रीदेवी को याद करते रहेंगे। जाह्नवी कपूर अपनी मां की साडी़ में... इस इमोशनल और अमूल्य मौके पर।'

 


नेशनल अवॉर्ड समारोह में बोले बोनी

नेशनल अवॉर्ड समारोह में श्रीदेवी के अवॉर्ड के लिए स्टेज पर पहुंचे बोनी कपूर ने कहा 'ये हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है। एक दुख भरा मूमेंट... हम चाहते हैं काश वो यहां हमारे साथ होती। श्रीदेवी ये अवॉर्ड सच में डिजर्व करती थी। उसने अपने लगभग 50 साल फिल्मों को दे दिए जिसमें उसने 300 फिल्में की। वो हमेशा हर फिल्म में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देती थी। अब जब उसे अवॉर्ड मिलने की बारी आयी तो वो हमारे बीच मौजूद नहीं है।'

 


श्रीदेवी समेत 65वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड के सभी विजेताओं की ये है पूरी लिस्ट


नेशनल फिल्म अवार्ड के दौरान श्रीदेवी को याद कर नम हो गईं बोनी कपूर की आंखें

 

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk