रांची (ब्यूरो)। साथ ही बसों का निबंधन जिस जिले में होगा, वहीं उसे जमा कराना है। जब्त भी वहीं किया जा सकता है। उनका लॉग बुक उसी जिले में खुलेगा और भुगतान भी वहीं से होगा। उक्त बातें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय चौबे ने बुधवार को मुलाकात करने गए चैंबर के प्रतिनिधियों से कही। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि माल ढुलाई पर असर ना पड़े इसलिए ट्रकों को जब्त नहीं करने को कहा गया है। अगर आवश्यकता पड़ी तो कुछ को जब्त किया जा सकता है।

चैंबर प्रदाधिकारियों ने रखी बात

इस दौैरान चैंबर पदाधिकारियों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि चुनाव के दौरान अन्य जिलों की बसों को जब्त किए जाने से कई समस्याएं उत्पन्न हो रही है। अभी लगन/विवाह का समय है, ऐसे में ढील दी जाय। यदि कोई व्यक्ति शादी-विवाह के लिए 2.5 लाख रुपये लेकर रांची में खरीदारी के लिए आते हैं, तो उन्हें कागजात प्रस्तुत करने पर नहीं पकड़ा जाय। प्रतिनिधिमंडल में चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी, उपाध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा, राम बांगड़ व प्रवीण लोहिया थे।

ranchi@inext.co.in