देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर बाराकोला के पास हादसा, शादी से लौट रहे थे सभी

-स्कॉर्पियो पर सवार थे 15 लोग, चार गंभीर रूप से घायल, रेफर

छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : देवघर-दुमका मुख्य सड़क मार्ग पर बाराकोला के पास रविवार की सुबह स्कॉर्पियो व ट्रक के बीच आमने-सामने हुई टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं चार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे तक सड़क जाम कर दिया। मरने वाले सभी लोग जसीडीह थाना क्षेत्र के अंधरीगादर गांव से शादी के बाद बरात के साथ मोहनपुर के तोलखामारनी गांव लौट रहे थे। इस दौरान तेज गति से जा रही स्कॉर्पियो सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और चालक सहित नौ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दो अन्य की मौत इलाज के दौरान देवघर सदर अस्पताल में हो गया। जबकि दूल्हा-दुल्हन सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। स्कॉर्पियों पर 15 लोग सवार थे।

गुस्साए लोगों का सड़क जाम

ग्रामीणों ने देवघर-दुमका मुख्य सड़क मार्ग को तीन घंटे तक जाम कर दिया। लोगों का कहना था कि पुलिस व एंबुलेंस पहुंचने में काफी देर हुई। लोग प्रशासन के रवैये से नाराज थे। दुर्घटना करने वाले ट्रक में लोगों ने जमकर तोडफ़ोड़ किया। मोहनपुर पुलिस के पहुंचने पर लोगों ने थाना प्रभारी के साथ अन्य पुलिसकर्मियों से हाथापाई की। सूचना मिलने पर एसडीओ जय ज्योति सामंता, एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर अरविंद कुमार उपाध्याय, सीओ शैलेश कुमार आदि मौके पर पहुंचे। लोगों को काफी समझाया गया, तब जाकर शव को हटाकर जाम तोड़ा गया।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक (बॉक्स)

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने देवघर में हुए सड़क हादसे में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किया है।