-एनएच-75 एस मोड़ के पास दो गाडि़यों में टक्कर के बाद हुई लूट की घटना

-ग्रामीणों का चलता रहा उत्पात, देर से पहुंची मुफ्फसिल थाना पुलिस

ष्ट॥न्यक्त्रन्ष्ठ॥न्क्त्रक्कक्त्र: चक्रधरपुर-चाईबासा मेन रोड के अरगुंडी गांव के पास शुक्रवार दोपहर करीबन एक बजे एनएच-75 पर दो वाहनों में टक्कर हो गई। इसमें एक व्यक्ति का पैर टूट गया। जानकारी के अनुसार दोपहर एक बजे के करीब चक्रधरपुर की ओर से चाईबासा जा रहे मिनी ट्रक ने अरगुंडी मोड़ के पास टाटा एस (छोटा हाथी) सवारी वाहन में पीछे से धक्का मार दिया। इससे सवारी गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति का पैर टूट गया। यह देख मिनी ट्रक के चालक एवं खलासी वाहन छोड़कर भाग खड़े हुए। चालक एवं खलासी के भागने के बाद ग्रामीणों ने जमकर उत्पात मचाया। मिनी ट्रक पर बर्तन धोने वाला साबुन और नील के कॉर्टन लदे हुए थ। ग्रामीण वाहन से साबुन एवं नील लूटकर भाग गए। ग्रामीण घंटे भर तक तक लूटपाट करते रह। बाद में मुफ्फसिल थाना पुलिस पहुंची। तब तक वाहन से सारे साबुन एवं नील ग्रामीण लूट चुके थे। जो भी ग्रामीण आ रहा था, वह एक कार्टन उठा गांव की ओर भाग रहा था। कई राहगीरों ने भी इसका फायदा उठाया और साबुन एवं नील लेकर चलते बन। एक सप्ताह पूर्व भी इसी मोड़ के पास दो युवकों की मौत हुई थी। तब कुछ लोग मृतक युवकों के कपड़े से रुपए निकालकर भाग खड़े हुए थे।