छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : चक्रधरपुर के सुख शांति एवं समृद्धि के लिए आयोजित पीपीपी (प्ले फॉर पीस एंड प्रोग्रेस) क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में प्रशासन एकादश ने कब्जा जमाया। जबकि उपविजेता रेलवे की टीम रही। सुभाष चंद्र जयंती के अवसर पर पिछले तीन सालों से यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशासन एकादश ने निर्धारित पांच ओवरों में 71 रन बनाए। जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए रेलवे की टीम ने 29 रन ही बना सकी। रेलवे की टीम ने यह मुकाबला 43 रन से हार गई। इससे पूर्व शुक्रवार की सुबह उद्घाटन सत्र के दौरान जिला के उपायुक्त अबु बक्कर सिद्दिख पी, सांसद लक्ष्मण गिलुवा, विधायक शशि भूषण सामड, जिला परिषद उपाध्यक्ष श्याम सुन्दर महतो, नगर अध्यक्ष रोशनी टोप्पो, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो, सेक्रेर्ट हार्ट इंग्लिश स्कूल की प्राचार्य अंजलिना फर्नाडो, एंथोनी फर्नाडो, प्रवीर प्रमाणिक, विनोद भगेरिया समेत शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

प्रतियोगिता में 10 टीमों ने लिया हिस्सा

पीपीपी क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया था। पहला मुकाबला प्रशासन एकादश बनाम शिक्षक एकादश के बीच हुआ। जिसमें उपायुक्त अबु बक्कर सिद्दिख पी, एसडीओ रविशंकर शुक्ला, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक प्रियदर्शी, सीआरपीएफ कमांडेंट एसएम हबीब असगर एवं जवानों खेला। दूसरा मुकाबला सांसद एकादश बनाम विधायक एकादश के बीच हुआ। तीसरा मुकाबला वकील, डाक्टर बनाम नागरिक एकादश के बीच हुआ, चौथा मुकाबला मीडिया एकादश बनाम भारतीय रेड क्रास सोसाइटी एवं पांचवां मुकाबला रेलवे एवं वार्ड स्पार्षदों के साथ हुआ।

पुरस्कार पाकर खिले प्रतिभावान बच्चों के चेहरे

गुरूवार को चक्रधरपुर नगर के मारवाड़ी स्टेडियम में बाल समागम के तहत प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। शुक्रवार को समापन सह पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंचल कालोनी हॉल में हुआ। जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष श्याम सुंदर महतो ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कमलेश कुमार, झारखंड शिक्षा परियोजना के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार, राजेश खलको समेत विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं सीआरपी मौजूद रहे। पूरे प्रखंड में चयनित 90 बच्चों को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय खेलकूद में भी सफलता अर्जित करने की शुभकामना दी गई।