आक्रोशित थे businessman
गोलमुरी चौक पर सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के वाइस प्रेसिडेंट सुरेश सोंथालिया, विजय आनंद, मोहन लाल अग्र्रवाल, दीपक भालोटिया व आनंद बिहारी दुबे सहित कई बिजनेसमैन धरना पर बैठे थे। मामले की जानकारी मिलते ही डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कन्हैया उपाध्याय वहां पहुंचे और बिजनेसमैन को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग कुछ सुनने को तैयार नहीं हो रहे थे।

तो पूरे शहर में होगी बंदी
इसके बाद एसएसपी रिचर्ड लकड़ा वहां पहुंचे व जल्द कर्रावाई की आश्वासन दिया, हालांकि बिजनेसमैन कुछ भी सुनने को नहीं तैयार हो रहे थे। एसएसपी के साथ भी उनकी नोंक-झोंक हो गई। इसके बाद पुलिस को 48 घंटे का समय दिया गया है। बिजनेसमैन का कहना था कि 48 घंटों के भीतर कार्रवाई न होने पर पूरे शहर को बंद कराया जाएगा।
किया गया अंतिम संस्कार
इधर विनोद अग्र्रवाल के गोलमुरी मस्जिद रोड स्थित आवास के साथ ही टीएमएच में भी काफी भीड़ रही। बिजनेसमैन व अन्य लोगों का वहां आना जारी था। बाद में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इसमें काफी संख्या में सिटी के लोग शामिल हुए।

 

Report by : goutam.ojha@inext.co.in