CHAKRADHARPUR: दक्षिण पूर्व रेलवे ने छठ महापर्व के दौरान यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए टाटानगर से पटना स्टेशनों के बीच छठ पूजा स्पेश ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 0फ् नवंबर को टाटानगर स्टेशन से पटना के लिए रवाना होगी। इस संबध में चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सत्यम प्रकाश ने बताया कि ट्रेन नंबर 08क्क्क् अप एवं 08क्क्ख् डाउन टाटा पटना छठ पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 0फ्व 0ब् नवंबर को मात्र एक दिन के लिए किया जाएगा। 08क्क्क् अप छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 0फ् नवंबर की रात क्क्:ख्भ् बजे टाटानगर से पटना के लिए रवाना होगी और यह ट्रेन 0ब् नंवबर की सुबह क्ख्:00 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी। वहीं 08क्क्ख् डाउन पटना टाटा छठ पूजा स्पेशल ट्रेन पटना से 0ब् नवंबर की दोपहर फ्:ब्भ् बजे खुलेगी और टाटानगर 0भ् नवंबर की सुबह 0म्:00 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी थ्री टीयर ख्, स्लीपर क्लास 8 एवं ब् जेनरल डिब्बे लगाए गए है। रेलवे इस ट्रेन की बु¨कग ख्9 अक्टूबर से शुरू करेगी। वहीं, रेलवे ने अब तक टाटा से छपरा के बीच एवं बिलासपुर से पटना के बीच छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा नहीं की है।

इन स्टेशनों में रुकेगी

टाटानगर, चांडिल, पुरुलिया, बोकारो, धनबाद राजाबेरा, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बखतियारपुर, पटना।