CHAIBASA : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास 21 मार्च को चाईबासा आ रहे हैं। यहां पर पिल्लई हाल में जिले की सदस्यता अभियान में सीएम शामिल होंगे। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय एवं संगठन महामंत्री राजेंद्र प्रसाद भी शामिल होंगे और जिले की सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को भाजपा चाईबासा नगर अध्यक्ष दिनेश चंद्र नंदी उर्फ शुरू ने पिल्लई हाल का मुआयना किया और भाजपा के झंडो से पिल्लई हाल सजाने को कहा। नंदी ने कहा कि रघुवर दास मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार चाईबासा आ रहे हैं इसलिए उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। इस दौरान साथ में जिले के सांसद लक्ष्मण गिलुवा, सभी पूर्व विधायक, सभी बूथ एवं मंडल के प्रभारी एवं सदस्यता अभियान में लगे सभी सदस्य शामिल होंगे। पिल्लई हाल निरीक्षण के दौरान दिनेश यादव, मनोज शर्मा, संजय अखाड़ा, चुगरा सुंडी, सुरेंद्र हेस्सा, अमित जायसवाल, मानिक चंद्र दास, पाकलू लोहार, विकास शर्मा, आबनी दास, पुरोन हेस्सा, आलोक झा आदि उपस्थित थे।

------------

ज्ञानचन्द जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता तीन से

CHAIBASA : पश्चिम सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित छठवीं ज्ञानचन्द जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता फ् अप्रैल से स्थानीय बिरसा मुण्डा क्रिकेट स्टेडियम मैदान शुरू होगी। इसकी जानकारी प। सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प। सिहभूम के सरकारी, गैर सरकारी, अल्पसंख्यक, सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त कोई भी विद्यालय भाग ले सकता है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला क्रिकेट संघ द्वारा निबंधन की अंतिम तिथि ख्भ् मार्च तय की गयी है। इच्छुक विद्यालय जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय से स्कूल और खिलाड़ी निबंधन प्रपत्र प्राप्त कर शुल्क के साथ उक्त तिथि तक निबंधन कराकर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार भाग लेनेवाले छात्र की जन्म तिथि 0क्.09.क्999 या उसके बाद का होना अनिवार्य है। उक्त तिथि के पूर्व के जन्म तिथि के छात्र इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकते हैं। प्रतियोगिता के सारे मैच ख्0-ख्0 ओवरों के खेले जाएंगे। उद्घाटन मैच तीन अप्रैल को जबकि फाइनल मैच क्ब् अप्रैल को खेला जाएगा। ज्ञातव्य हो कि गत वर्ष इस प्रतियोगिता में प। सिंहभूम जिले के कुल क्ख् स्कूलों ने भाग लिया था, जिनमें क्0 चाईबासा के तथा ख् चक्रधरपुर के थे। गत वर्ष सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल की टीम विजेता रही थी, वहीं संत जेवियर्स लुपुंगुटू (चाईबासा) की टीम को उपविजेता होने का गौरव प्राप्त हुआ था।