CHAIBASA: पश्चिम सिंहभूम में बंद पड़े लौह अयस्क के बंद खदान जल्द खुलेंगे। यह बात मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही। उन्होंने कहा कि जिस कंपनी ने अवैध खनन किया है, उसकी जांच सरकार करा रही है। इसके बाद सभी बंद लौह अयस्क की खदानें खुलेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार खदान खोलने को लेकर गंभीर है। मुझे पता है कि लोगों को खदान बंद होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए विभागीय पदाधिकारियों से बात की जा रही है। सीएम बोले कि वे खुद नोवामुंडी क्षेत्र का दौरा करने के लिए जाएंगे। इसके बाद खदान-क्रेशरों को खोला जाएगा। इससे रोजगार की समस्या दूर होगी। सीएम ने कहा कि सरकार का मकसद सभी को रोजगार देने का है, लेकिन किसी तरह का गलत कार्य कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

-------------

282 करोड़ रुपए की स्वीकृति

CHAIBASA: मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में मंगलवार को चाईबासा परिसदन में हुई मंत्रीपरिषद की बैठक में विभिन्न पथों के निर्माण के लिए कुल के लिए कुल ख्8ख् करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई। खूंटी-तोरपा-कोलेबिरा सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के लिए क्भ्ख् करोड़ भ् लाख राशि की स्वीकृति दी गई। झींकपानी-जोड़ापोखर-सिलपुंजी-टोंटो के लिए ख्क्.ब्7भ् किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए फ्भ् करोड़ भ्ब् लाख रुपए की स्वीकृति पर मुहर लगी। धनसारी-अंधारी-परमसदा-ओडि़शा बार्डर तक क्9.ब् किलोमीटर की सड़क निर्माण की स्वीकृति दी गई। रांची ¨रग रोड के म् किलोमीटर के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के लिए फ्9 करोड़ ख्ख् लाख रुपये की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। सरायकेला-खरसावां के उकरी आकर्षिणी-गोंदपुर क्ब्.9 किलोमीटर सड़क के लिए फ्ब् करोड़ ब्म् लाख रुपए की स्वीकृति मिली।