जमशेदपुर (ब्यूरो): ईद के चांद का शुक्रवार को दीदार हो गया। इसके साथ ही पर्व की खुशियां छा गई। चांद दिखते ही रोजेदारों के चेहरे खिल उठे। एक दूसरे को चांद की मुबारकबाद पेश की गई। त्योहार को लेकर हर ओर उत्साह व उमंग का वातावरण देखने को मिल रहा है। फिजाओं में रौनक है। रोजेदार ईद की अंतिम तैयारी में जुट गए हैं। शनिवार को भाईचारगी का पर्व ईद हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जाएगा। सुबह से ही शहर के विभिन्न ईदगाहों व मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की जाएगी। इस मौके पर हर मस्जिद व ईदगाह में पेश-ईमाम खुतबा और तकरीर के साथ ही नमाज अदा कराएंगे।

देर रात तक खरीदारी

इधर, ईद बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ी। चांद नजर आने के साथ ही लोग बाजार की ओर निकल पड़े। देर रात तक ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली। साकची, मानगो, गोलमुरी, धतकीडीह, जुगसलाई आदि मुस्लिम बहुल क्षेत्र में ईद का बाजार सजा है, जहां मिठाई-नमकीन, सूखे मेवे, सेवई से लेकर इत्र की बिक्री जोर-शोर से हो रही है। साकची व बिष्टुपुर बाजार में पठानी सूट, शेरवानी, टोपी की एक से बढक़र एक वेराइटी आई है, जिसमें लखनवी चिकन की सबसे ज्यादा मांग है। कोरोना की वजह से तीन वर्ष बाद सार्वजनिक रूप से ईद मनाई जा रही है। हर दिन जगह-जगह इफ्तार की दावत हो रही है, जिसमें काफी संख्या में सभी धर्म के लोगों की उपस्थिति देखने को मिल रही है।

अल्लाह का तोहफा है ईद

रामजान के पूरे माह की इबादत और रोजे के बदले अल्लाह की तरफ से ईद के तौर पर मिले तोहफे की खुशी रोजेदारों के चेहरे पर स्पष्ट रूप से देखने को मिल रही है। संध्या के बाद ईद का चांद देखने के बाद रोजेदार गले लगकर एक-दूसरे के साथ ईद की खुशियां बांटते दिखे।

चांद रात में गुलजार रहीं सडक़ें

ईद उल फित्र की चांद रात में लौहनगरी की सडक़ें गुलजार रहीं। बाजारों में भी रौनक देखने को मिली। साकची, मानगो के ईद बाजार में रात के तीन बजे तक मेले जैसा नजारा था। बड़े तो बड़े उत्साह में लबरेज बच्चे परिजनों के साथ घूमते नजर आए।

अलविदा जुमे की नमाज अदा

शुक्रवार को रमजान के मुबारक महीने के आखिरी जुमे की नमाज पढऩे के लिए मस्जिदों में रोजेदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। मस्जिद में जगह नहीं मिली तो सडक़ पर ही दरी बिछाकर नमाज अदा की गई। कड़ी धूप व गर्मी को देखते हुए आमबगान व धतकीडीह सहित सभी जगह सुबह आठ बजे से नमाज पढऩे की तैयारी की गई है। ईदगाह कमेटियों ने कहा कि इस बार किसी का इंतजार नहीं किया जाएगा, सुबह आठ बजे हर हाल में पेश इमाम नमाज की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। इसमें देश-दुनिया के साथ शहर में अमन-चैन के लिए विशेष दुआ की जाएगी। ईद के लिए शहर के सभी मस्जिदों को सजाया-संवारा जा रहा है। रंगरोगन के बाद बिजली की रंगबिरंगी रोशनी से मस्जिद की सजावट की जा रही है।

भारी वाहनों के प्रवेश और निकासी का समय बदला

शहर में भारी वाहनों के प्रवेश और निकासी के समय में बदलाव किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए यातायात डीएसपी कमल किशोर ने बताया कि भारी वाहनों का प्रवेश समय दोपहर एक बजे से ढाई बजे तक और निकासी का समय दोपहर 3.30 से शाम पांच बजे तक होगा। डीएसपी ने बताया कि पहले प्रवेश का समय सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक और निकासी का दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक था। स्कूलों के समय में बदलाव के कारण नो इंट्री समय में बदलाव किया गया है।

चौका थाना में शांति समिति की बैठक

शुक्रवार को चौका थाना परिसर में थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप की अध्यक्षता में ईद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। ईद त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। शांति समिति के लोगों ने अन्य ज्वलंत मुद्दों पर भी थाना प्रभारी को अवगत कराया। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि क्षेत्र में जब पुलिस कार्रवाई करती है तो इसकी सूचना जन प्रतिनिधियों को भी दें। लोगों ने कहा क्षेत्र में चोरी की घटना बढ़ गई है इसे रोकने के गस्ती बढऩे की मांग की। वहीं चौका थाना क्षेत्र में एंबुलेंस की समस्या से थाना प्रभारी को अवगत कराया। भाजपा नेता आकाश महतो ने कहा कि चौका थाना क्षेत्र में आए दिन सडक़ दुर्घटना होती रहती है। दुर्घटना में घायल होने वालों को इलाज के लिए अस्पताल भेजने में एंबुलेंस के नहीं होने से दिक्कत होती है। मौके पर जिला परिषद सदस्य ने अन्य पर्व-त्योहारों के अवसर पर भी शांति समिति की बैठक करने का सुझाव दिया। चौका थाना के नव पदस्थापित थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप थाना क्षेत्र के लोगों से उनका परिचय जाना.उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी लोगों की सहभागिता की जरूरत है।