जमशेदपुर (ब्यूरो): चाकुलिया प्रखंड स्थित रेंगड़पाहाड़ी, सोनाहारा, सालुआडीह गांव से सटे खोड़ीपाहाड़ी पहाड़ पर शनिवार के दिन होने वाली पूजा को लेकर खोड़ीपाहाड़ी संस्कृति रक्षा समिति की बैठक हुई। ज्ञात हो कि इस पहाड़ पूजा का आयोजन खोड़ीपाहाड़ी संस्कृति रक्षा समिति (12 मौजा) के तत्वावधान में की जाएगी, जिसमें रेंगड़पाहाड़ी, सोनाहारा, सालुआडीह, कदमाशोली, बढ़शोल, कालिदासपूर, मालकुंडी, सितबडिय़ा, भालूकापाहाड़ी, हथियाशोली, आमलागुड़ा, लुआग्राम के अलावा झारखंड व बंगाल के हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। इस वर्ष पहाड़ पूजा के प्रथम दिन यानी 8 जुलाई के दिन पूजा की जाएगी। इसी दिन से मेला की शुरुआत हो जायेगी तथा दूसरे दिन 9 जुलाई को खोड़ीपाहाड़ी बुरू बोंगा पाता नाच प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।

कमेटी का पुनर्गठन

इस पूजा को सफल बनाने को लेकर कमेटी का पुनर्गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष रूपचांद हांसदा, उपाध्यक्ष हरिश्चन्द्र माहाली व लोसो सोरेन, सचिव रूद्र प्रताप महतो, सह सचिव हरिपद मंडल व खोकन माहाली, कोषाध्यक्ष बैद्यनाथ माहाली, सह कोषाध्यक्ष अमर हांसदा तथा संरक्षक धनंजय करुणामय को बनाया गया है। उक्त बैठक में 12 मौजा के ग्रामप्रधान व खोड़ीपाहाड़ी रक्षा समिति के सदस्य मौजूद थे।

इनकी रही मौजूदगी

इस मौके पर मुख्य पुजारी मिहीर सरदार, धनंजय करुणामय, अमर हांसदा, बैद्यनाथ माहाली, पूर्णचंद्र हांसदा, असित कुमार करुणामय, रूपचांद हांसदा, हरेन माहाली, हरिश्चंद्र माहाली, रूद्र प्रताप महतो, हरिपद मंडल, खोकन माहाली, धर्म दास हांसदा, संजय राणा, चांद गोप, प्रकाश हेमंत, अरूण कुमार हांसदा, लोसो सोरेन, अजय करुणामय, सुनील कुमार सोरेन, सुबोध टुडू आदि उपस्थित थे।