ADITYAPUR : आदित्यपुर से सटे गुमटी बाजार में किराए के मकान में ब्रांडेड कम्पनी के नकली सामान बाजार में बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इसको लेकर पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को नकली तेल, चायपती के साथ धर दबोचा। इसके साथ ही ब्रांडेड कम्पनी के पैकिंग की सामग्री ओर रैपर आदि भी बरामद किया गया। इसमें डाबर इंडिया लिमिटेड, हिमालय, टाटा ग्लोबल बेबरेज आदि के रैपर बरामद किए गए।

इस मामले को लेकर सोमवार को कोलकाता की निजी अनुसंधान एजेंसी के अधिकारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में एक टीम द्वारा आदित्यपुर स्थित बाजार के एक घर में पुलिस के सहयोग से छापामारी की गई। इसमें कई ब्रांडेड कम्पनी के नकली समान व रैपर बरामद किए गए। पुलिस ने मामले के आरोपी रवि दास को गिरफ्तार किया है। उसने बताया कि वह खड़गपुर का रहने वाला है और एक सप्ताह पूर्व खड़गपुर निवासी गुडु द्वारा रोज 300 रुपए पर काम करने को लेकर आदित्यपुर ंलाया था। इसके बाद से वह काम करने लगा। अनुसंधानकर्ता दिलीप सिंह ने कहा कि उन्होंने पहले भी सरायकेला-खरसांवा के एसपी को पत्र लिखकर शिकायत की थी। इसके बाद सोमवार को पुलिस के नेतृत्व में छापामारी की गई। इसमें डाबर आवंला के नकली तेल के सैकड़ों पाउच, चायपती आदि बरामद की गई है। एक सप्ताह पहले अवैध कारोबार करनेवाले ने हरिशचंद्र के घर को किराया पर लिया था। इसके बाद उनके घर में सामान को रखा जाता था। पुलिस इस मामले में गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है।