Election duty पर MGM के कर्मचारी
लोकसभा इलेक्शन होने के बाद देश की हालत कैसी होगी, ये तो वक्त बताएगा पर इलेक्शन की तैयारी में पेशेंट्स की हालत जरूर खराब होने लगी है। मैनपावर की कमी से जूझ रहे एमजीएम हॉस्पिटल के थर्ड और फोर्थ ग्र्रेड के कर्मचारियों को इलेक्शन ड्यूटी पर लगाए जाने के आदेश से हॉस्पिटल में मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं। इलेक्शन को देखते हुए ट्यूजडे को हॉस्पिटल के करीब 250 कर्मचारियों को ट्रेनिंग के लिए साकची स्थित राजस्थान विद्या मंदिर स्कूल बुला लिया गया था। इसकी वजह से हॉस्पिटल में करीब 11.30 से लेकर लेकर ढाई बजे तक सन्नाटा पसरा रहा।

Patients को हुई परेशानी
नर्स, क्लर्क सहित दूसरे कर्मचारियों के ट्रेनिंग पर जाने की वजह से हॉस्पिटल में कई काम ठप्प रहे। कर्मचारियों के नहीं होने की वजह से पर्ची काउंटर से लेकर ऑपरेशन थियेटर तक का काम प्रभावित रहा। कर्मचारियों के ना होने की वजह से हॉस्पिटल के एडमिनिस्ट्रेटिव Žलॉक में भी ऑफिसेज बंद रहे। ट्रेनिंग का अगला डेट 22 मार्च तय किया गया है।

नहीं हुए कई operation
कर्मचारियों के ट्रेनिंग पर जाने की वजह से हॉस्पिटल में कई पेशेंट्स का ऑपरेशन नहीं हो पाया। हॉस्पिटल के सर्जरी डिपार्टमेंट के एक कर्मचारी ने कहा कि ट्यूजडे को तीन से चार ऑपरेशन होने थे, लेकिन कर्मचारियों के ना होने की वजह से ऑपरेशन नहीं हुए। इतना ही नहीं कई पेशेंट्स ड्रेसिंग के लिए भी इधर-उधर घूमते दिखे, लेकिन उन्हें अटेंड करने वाला कोई नहीं था।

इलेक्शन ऑफिसर का ऑर्डर आने के बाद कर्मचारियों को ट्रेनिंग के लिए भेजा गया।

-डॉ एके सिंह, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट, एमजीएम हॉस्पिटल

Report by: abhijit.pandey@inext.co.in