छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव से संबंधित याचिका पर बुधवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने चुनाव कराने वाली एजेंसी-पक्षों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय व एसएमडी के कमेटी मेंबर भगवान सिंह ने हाईकोर्ट में अलग-अलग याचिका दायर की है। इसमें कहा गया है कि चुनाव कराने वाली एजेंसी ने कमेटी मेंबरों का चुनाव सही तरीके से कराया, लेकिन पदाघिकारियों के चुनाव में कोर्ट के आदेश और पूर्व की परंपरा की अवहेलना की गई। मतदान से लेकर मतगणना तक उम्मीदवारों को दूर रखा गया। चुनाव प्रक्रिया के दौरान भी उम्मीदवारों ने इसका विरोध किया, लेकिन जिला प्रशासन ने उसे नजरअंदाज करते हुए मनमाने ढंग से काम किया।

दो याचिका संबद्ध

भगवान सिंह की याचिका पर दो दिन पूर्व सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी। उसी दौरान रघुनाथ पांडेय के वकील ने कोर्ट से आग्रह किया कि चूंकि उनके मुवक्किल की याचिका भी मिलती-जुलती है, इसलिए उसे भी देखा जाए। इस पर कोर्ट ने भागवान सिंह की याचिका पर सुनवाई रोकते हुए दोनों याचिका को संबद्ध कर बुधवार को सुनवाई करने का निर्णय सुनाया। हालांकि कोर्ट ने चुनाव कराने वाली एजेंसी को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया है, लेकिन इसके लिए कोई तिथि मुकर्रर नहीं की है। टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव नौ मार्च को हुआ था।