छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) में चालू सत्र से होटल मैनेजमेंट एंड कैट¨रग की पढ़ाई शुरू हो जायेगी। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा नियंत्रक के नेतृत्व में गठित टीम ने इसके लिए रेग्यूलेशन भी बना लिया है। जहां तक फीस के निर्धारण की बात है तो छुट्टी के बाद आयोजित होने वाली बैठक में यह तय कर लिया जायेगा। इस वर्ष विश्वविद्यालय द्वारा एमबीए की पढ़ाई भी आरंभ की गई है। केयू के परीक्षा नियंत्रक डा। पीके पाणि ने बताया कि होटल मैनेजमेंट एंड कैट¨रग का रेग्यूलेशन बनकर पूरी तरह तैयार है। बस फीस निर्धारण बाकी है। मौजूदा सत्र से ही ग्रेजुएट कॉलज में संगीत की पढ़ाई प्रारंभ करने को लेकर विश्वविद्यालय स्तर से विज्ञापन निकाला जायेगा। पहले यह कॉलेज को निकालना था। सरायकेला कॉलेज अपने यहां छऊ की पढ़ाई का विज्ञापन निकाल चुका है लेकिन ग्रेजुएट कॉलेज अब तक ऐसा नहीं कर सका। इस संबंध में केयू के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने बताया कि ग्रेजुएट कॉलेज का विज्ञापन अब विश्वविद्यालय स्तर पर निकाला जायेगा। दस छात्रों के नामांकन होने के उपरांत ही यह कोर्स ग्रेजुएट में प्रारंभ हो जायेगा।

ग्रेजुएट कॉलेज का विज्ञापन अब विश्वविद्यालय स्तर पर निकाला जायेगा। दस छात्रों के नामांकन होने के बाद ही यह कोर्स ग्रेजुएट में प्रारंभ हो जायेगा।

-डॉ आरपीपी सिंह, वीसी, केयू