-पिछले दिनों राजेंद्र विद्यालय के गेट पर अभिभावक संघ के प्रतिनिधियों के साथ हुई मारपीट

-राजेंद्र विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाजी

JAMSHEDPUR: पिछले दिनों राजेंद्र विद्यालय के गेट पर अभिभावक संघ के प्रतिनिधियों के साथ हुई मारपीट में शामिल स्कूल प्रबंधन के लोगों व छात्रों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को संघ के सदस्य व बीपीएल वर्ग की महिलाएं डीसी ऑफिस पहुंचीं। राजेंद्र विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने के बाद डीसी को ज्ञापन सौंपा और इस घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि राजेंद्र विद्यालय में 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर बीपीएल वर्ग के बच्चों के नामांकन को लेकर अभिभावक संघ के प्रतिनिधि विद्यालय गए थे। इनके साथ संघ के अध्यक्ष डॉ। उमेश भी थे। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल के खेल शिक्षक ललन राय, प्रबंधन के उदय, स्कूल के गेट पर तैनात राजा व अन्य कर्मचारियों ने छात्रों को उकसाया। फिर सबने मिलकर अभिभावक संघ के प्रतिनिधियों के साथ मारपीट की। घटना के छह दिन गुजर जाने के बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। ज्ञापन के साथ एफआईआर की प्रति सौंपते हुए प्रतिनिधियों ने दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों का नेतृत्व संघ की सचिव रेणु सिंह कर रहीं थीं।

----------

बारीडीह में मारपीट कर छीने रुपए

JAMSHEDPUR: बारीडीह बाजार में मारपीट कर भ् हजार रुपये व सोने का चेन छीनने का आरोप लगाते हुए बारीडीह निवासी विजय कुमार रजक ने नीरज व राजा के खिलाफ सिदगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना शनिवार की है। प्राथमिकी के अनुसार विजय की बारीडीह बाजार में लाउंड्री की दुकान है। आरोपी शनिवार की दोपहर दुकान में आये और गाली गलौज देते हुए भ् हजार की रंगदारी मांगी और वापस चले गए। इसके बाद रविवार को आरोपी आये और मारपीट कर पाकेट से पांच हजार रुपये व गले से सोने के चैन निकाल कर चले गये।