JAMSHEDPUR: 'कॉफी विद कलेक्टर' में शुक्रवार को डीसी अमित कुमार एवं सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी सदस्यों के बीच एक घंटे तक बातचीत हुई। कार्यक्रम में जहां एक ओर चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने डीसी के समक्ष नए उद्योगों के लिए भूमि उपलब्धता, मौजूद बिजली व्यवस्था, पार्किग, स्टाम्प पेपर उपलब्धता, अतिक्रमण आदि मुद्दों पर अपने सुझाव रखे। वहीं डीसी ने भी उक्त सभी व्यवसायियों से जनहित के मुद्दों में प्रशासन का सहयोग करने का आग्रह किया। चैंबर के अध्यक्ष सुरेश सोनथालिया, उपाध्यक्ष मानव केडि़या, महासचिव प्रभाकर सिंह आदि ने दुर्गापूजा की तैयारियों को लेकर डीसी की संजीदगी की सराहना की। डीसी ने बताया कि चाकुलिया, बहरागोड़ा, डुमरिया आदि क्षेत्रों में काजू उत्पादन एवं प्रसंस्करण को लेकर जिला प्रशासन गंभीरता से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी ब्रांडिंग तथा मार्केटिंग में चैंबर ऑफ कॉमर्स की सहायता अपेक्षित है।

हस्तक्षेप की मांग

बातचीत के दौरान चैंबर ऑफ कॉमर्स के कुछ सदस्यों ने स्कूली बसों की व्यवस्था करवाने में डीसी से हस्तक्षेप की मांग की। इस पर डीसी ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे दुर्गापूजा के बाद सभी स्कूलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कोई रास्ता निकालेंगे। व्यवसायियों ने शहर के खास चौराहों पर फ्लाईओवरों का निर्माण, जुगसलाई रेलवे गेट पर ट्राफिक पुलिस की व्यवस्था, तकनीकी शिक्षण संस्थानों की स्थापना में प्रशासनिक मदद जैसे बिन्दु भी डीसी के समक्ष रखे जिस पर डीसी ने अपने स्तर से गंभीरता से प्रयास करने को कहा। डीसी कहा कि वे अपने संस्थानों में कम से कम पॉलीथीन का उपयोग करें साथ ही अपने चैंबर के सैकड़ों सदस्यों की मदद से शहर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाएं। उन्होंने आगामी ख् अक्टूबर को प्रस्तावित 'नो पॉलीथीन डे' कार्यक्रम पर कम से कम पॉलीथिन इस्तेमाल करने के लिए व्यवसायियों से अपील की। बताया कि ख् अक्टूबर से ही जमशेदपुर अक्षेस के क्क् जोन तथा मोनगो अक्षेस के ब् जोन के इलाकों में डोर-टू-डोर कचड़ा उठाव शुरू हो रहा है।