JAMSHEDPUR: मुहर्रम के दौरान शहर की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुरुवार को डीसी अमित कुमार ने समाहरणालय कक्ष में शहर के तमाम पेश-ए-इमाम तथा मस्जिदों के अध्यक्षों एवं सचिवों के साथ बैठक की। मौके पर विभिन्न प्रशासनिक निर्देशों के बारे में उन्हें बताया गया। वहीं, सभी से आवश्यक सुझाव भी लिए गए। बैठक में उपस्थित सभी इमामों और मस्जिदों के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि वे दुर्गा मूर्ति विसर्जन के उपरान्त ही मुहर्रम का जुलूस निकालेंगे। साथ ही पूरी भाईचारगी के माहौल में मुहर्रम मनाएंगे। बैठक में शामिल हुए शहर के मुस्लिम धर्मावलम्बियों ने पेयजल, बिजली, सड़क, सीसीटीवी आदि से संबंधित मुद्दे डीसी के समक्ष रखा। साथ ही नमाज के समय डीजे के ध्वनि कम रखने, सड़क पर यत्र-तत्र अवैध पार्किग को लेकर भी कुछ इमामों ने डीसी से हस्तक्षेप की बात कही। डीसी ने उनकी इस पहल का स्वागत करते हुए आश्वस्त किया कि त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने में जिला प्रशासन भी नागरिकों की अपेक्षा पर पूरी तरह से खरा उतरने की कोशिश करेगा। इस अवसर पर एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, एडीएम लॉ एंड ऑडर सुबोध कुमार, एसडीओ सूरज कुमार, डीपीआरओ संजय कुमार आदि मौजूद थे।