-रोड से बाइक हटा लो, वरना उठा ले जाएंगे

-मंडे को डीसी और एसएसपी ऑफिस के सामने एक अभियान चलाया गया

-रोड और फुटपाथ पर खड़ी गाडि़यों का चालान किया गया, उनके ओनर को चेतावनी भी दी गई

JAMSHEDPUR : रोड से बाइक हटा लो, वरना उठा ले जाएंगे। कार खड़ी मिली तो उसे लॉक कर दिया जाएगा। यह किसी माफिया की धमकी नहीं बल्कि पुलिस के अधिकारियों का फरमान है। शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए हर ओर प्रयास चल रहा है। पार्किग होने के बावजूद लोग इधर-उधर गाडि़यां खड़ी कर देते हैं, इससे न सिर्फ जाम लगता है बल्कि कई अन्य व्यवस्थाओं के साथ गाड़ी चोरी की घटनाओं में इजाफा होता है। इसको लेकर डीएसपी ट्रैफिक की अगुवाई में मंडे को डीसी और एसएसपी ऑफिस के सामने एक अभियान चलाया गया। अभियान के तहत रोड और फुटपाथ पर खड़ी गाडि़यों का न सिर्फ चालान किया गया, बल्कि उनके ओनर को चेतावनी भी दी गई।

फोर व्हीलर को कर दिया लॉक

डीएसपी ट्रैफिक विवेकानंद ठाकुर ने बताया कि डीसी और एसएसपी ऑफिस के सामने अक्सर लोग सड़क पर ही गाडि़यां खड़ी कर देते थे। कई बार मना करने के बावजूद लोगों की आदत चेंज नहीं हो रही थी। इसको लेकर मंडे को एक अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पहले एक बार चेतावनी दी गई कि गाड़ी हटा लो, वरना उठा ले जाएंगे। इसके बावजूद सड़क पर करीब दर्जनों टू व्हीलर और फोर व्हीलर खड़ी मिली। सिपाहियों ने सभी गाडि़यों को लॉक कर दिया। इसके बाद टू व्हीलर का चालान काटा गया। सड़क पर कुछ नेताओं तो कुछ रसूखदार लोगों की गाडि़यां भी खड़ी थी। इन गाडि़यों को लॉक करने को लेकर कुछ लोगों की पुलिस से झड़प भी हुई। डीएसपी ट्रैफिक ने बताया कि यह अभियान रूक-रूक कर चलता रहेगा। फुटपाथ और सड़क को पार्किग बनाने वालों के खिलाफ यह अभियान धीरे-धीरे पूरे शहर में चलेगा।