-ज्वेलरी पर एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क लगाने का कर रहे विरोध

-आज सौंपेंगे डीसी को ज्ञापन, शाम को हनुमान चालीसा पाठ

JAMSHEDPUR: बजट प्रस्ताव में ज्वेलरी पर एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क फिर से लगाए जाने और दो लाख रुपये से अधिक के लेन-देन पर पैन नंबर का उल्लेख अनिवार्य किए जाने के विरोध में चल रहे आभूषण व्यापारियों के आंदोलन में सोमवार को कारोबारियों ने भूखे रहकर बिष्टुपुर स्थित छगनलाल दयालजी ज्वेलर्स चौक पर सुबह क्0 बजे से शाम छह बजे तक धरना दिया। इस दौरान व्यवसायियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि सरकार के इस कदम से आभूषण कारोबार को बहुत बड़ा नुकसान होगा और कारोबारी अपना काम छोड़कर सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगाते फिरेंगे। इससे हर हाल में निजात मिलनी चाहिए।

आज साकची में होंगे जमा

धरना के दौरान निर्णय लिया गया कि मंगलवार को कारोबारी सुबह क्0 बजे रेडक्रॉस भवन साकची के पास एकत्रित होंगे और यहां से रैली के रूप में डीसी ऑफिस जाकर डीसी को ज्ञापन सौंपेंगे। शाम को साकची डालडा लाइन में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करके बजरंगबली से प्रार्थना करेंगे कि सरकार को सद्बुद्धि दें ताकि सरकार एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क और इंस्पेक्टर राज से आभूषण कारोबारियों को मुक्ति दिलाए। आंदोलन में जमशेदपुर ज्वेलर्स एसोसिएशन, बंगभाषी स्वर्णकार संघ, स्वर्णकार विकास मंच, विश्वकर्मा कारीगर संघ, अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान के प्रतिनिधि शामिल थे।