ेहरे पर है मुस्कान
सिटी में मारुति, टोयोटा सहित कई कंपनीज की कार की सेलिंग मे जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है। इन दिनों सिटी में कार की बिक्री करीब दोगुनी हो गई है। आदित्यपुर स्थित टोयोटा के शोरूम बेबको मोटर्स के सेल्स मैनेजर अविनाश ने बताया कि प्राइस हाइक की घोषणा के बाद अचानक कार की बुकिंग बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि एक वीक के दौरान 25 इटीअस और लीवा कार की बुकिंग हो चुकी है, वहीं फार्चुनर की बुकिंग भी 12 तक पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि आमतौर पर इस सीजन मे 40 से 50 कार की बिक्री होती है पर प्राइस हाइक होने की संभावना को देखते हुए 80 कार की सेलिंग की उम्मीद है। कुछ यही स्थिति मारुति कार शोरूम की भी है। बिष्टुपुर स्थित पेबको मोटर्स में 6 से लेकर 16 दिसंबर तक करीब 50 कार की बुकिंग हो चुकी है। शोरूम इंचार्ज अमित सिंह ने बताया कि बुकिंग इतनी बढ़ गई है कि कुछ मॉडल आउट ऑफ स्टॉक हो गए हैैं। उन्होंने कहा कि प्राइस हाइक को देखते हुए इस महीने करीब 170 कार के सेलिंग की उम्मीद है।

2-3 परसेंट तक बढ़ेगी कीमत
मारुति सुजुकी, फोर्ड, जनरल मोटर्स और हुंडई सहित कई कंपनीज ने जनवरी से कार की कीमतों मे 2 से 3 पर्सेंट बढ़ोत्तरी की घोषणा की है। एक्सपट्र्स के मुताबिक करेंसी फ्लक्चुएशन और कमोडिटिज कीमतों के साथ-साथ ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट बढऩे की वजह से कार की कीमतें बढ़ानी पड़ीं। नए प्राइस लागू होने पर डिफरेंट मॉडल्स के कार की कीमतों पर 50 हजार रुपए तक इजाफा होने की संभावना है।

जनवरी में कार की कीमतों में होने वाले इजाफे की वजह से बुकिंग बढ़ी है। कई लोग प्राइस बढऩे से पहले कार खरीद रहे हैैं। हमारे यहां पिछले एक वीक में कार की बुकिंग काफी बढ़ी है।
अमित सिंह, शोरूम इंचार्ज, पेब्को मोटर्स, बिष्टुपुर

प्राइस हाइक की संभावना की वजह कार की बुकिंग मे काफी इजाफा हुआ है। आमतौर पर खरमास के दौरान कार की बिक्री घट जाती है, पर कीमत बढऩे की संभावना की वजह से सेल में इजाफा हुआ है।
अविनाश कुमार, सेल्स मैनेजर, बेब्को मोटर्स, आदित्यपुर

खरमास के बाद कार खरीदने की प्लानिंग थी। पर जनवरी मे कार की कीमतें बढऩे की बात कही जा रही हैैं। मुझे वैगन आर लेना था ऐसे मे अगर दो पर्सेंट भी इजाफा हुआ तो प्राइस आठ हजार से ज्यादा बढ़ जाएगी। जनवरी से पहले बुकिंग करवा लूंगा।
नीरज शुक्ला, कदमा

मार्च तक कार खरीदने की प्लानिंग थी। पर कीमत बढऩे की घोषणा की वजह से दिसंबर मे ही कार खरीदने की सोच रहा हुं। दो-तीन दिनों के अंदर बुकिंग करवा लुंगा।
आलोक मोहंती, बारीडीह