Jamshedpur: यूजीसी की ओर से विश्वविद्यालय को इस संबंध में पत्र भेजा गया है। आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय की ओर से अपने पास आउट छात्रों का पूरा डाटा नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी को उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसके आधार पर विश्वविद्यालय के छात्रों का प्रमाण पत्र इंटरनेट पर ऑन लाइन उपलब्ध हो सकेगा। यह प्रमाण पत्र मूल प्रमाण पत्र की ही तरह सभी जगह मान्य होगा। विवि की इस मुहिम से पहले ऑटोनॉमस दर्जा प्राप्त जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज इस अभियान से जुड़ चुका है। कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के दीक्षा समारोह में छात्राओं को डिजिटल प्रमाण पत्र मिल सकता है। कॉलेज प्रशासन ने विवि से आग्रह किया है कि उनकी छात्राओं के प्रमाण पत्र पर रोल नंबर अंकित किया जाय। विवि की ओर से अब तक जानकारी किये जाने वाले प्रमाण पत्र में रोल नंबर व रजिस्ट्रेशन नंबर बार कोड के अंदर दर्ज होता है। यह सामान्य रूप से नहीं दिखाई देता। कॉलेज प्रशासन ने विवि से आग्रह किया है कि छात्राओं के रोल नंबर का प्रमाण पत्र पर स्पष्ट उल्लेख हो।

 

जानें क्या है नैड

यह ऑनलाइन मोड पर उपलब्ध डिग्री, डिप्लोमा प्रमाण पत्र, मार्क शीट व अन्य शैक्षणिक प्रमाण पत्र का डिजिटल स्टोर हाउस है। यह छात्रों, शैक्षणिक संस्थानों, बोडरें, पात्रता मूल्यांकन निकायों और बैंक, नियोक्ता कंपनियों, सरकारी एजेंसियों और शैक्षिक संस्थानों जैसे अन्य उपयोगकर्ता सत्यापन संस्थाओं के लिए डिजिटल प्रारूप में ही सत्यापन कर लेंगे। यह 9 जुलाई 2017 को शुरू किया गया था। नैड एक डिजिटल प्रारूप में दर्ज करने, डाटाबेस में प्रवेश की अखंडता को बनाए रखने और डाटाबेस दर्ज करने की अनुमति देता है। इसके लिए छात्रों को अलग से यूजर आइडी और शैक्षणिक संस्थानों तथा नियोक्ता को भी अलग से यूजर आइडी प्रदान किया जाएगा।