कैंडीडेट्स या उनके रिप्रेजेंटिव्स हुए शामिल
महाचौपाल में जमशेदपुर से लोकसभा इलेक्शन लड़ रहे कैंडीडेट्स या उनके रिप्रेजेंटिव्स शामिल हुए। इस प्रोग्राम का को-स्पांसर जेआईआईटी और वेन्यू पार्टनर था तुलसी भवन। इस मौके पर प्रजेंट थे दैनिक जागरण जमशेदपुर के यूनिट हेड प्रवीण कुमार सिंह, दैनिक जागरण जमशेदपुर के एडिटोरियल हेड प्रियेश कुमार सिन्हा और आई नेक्स्ट के एडिटोरियल हेड राकेश रंजन। प्रोग्राम का संचालन किया आई नेक्स्ट के अमित कुमार चौधरी ने।

 

5 मुद्दों पर रखी बात
आई नेक्स्ट द्वारा चार राज्यों के 12 सिटीज में पŽिलक के बीच कराए गए सर्वे के बाद 5 मुद्दे निकलकर सामने आए। इनमें महंगाई, करप्शन, बेरोजगारी, नारी सुरक्षा, बेरोजगारी और बेहतर शिक्षा शामिल हैं। इन्हीं 5 अहम मुद्दों पर जमशेदपुर के लोकसभा कैंडीडेट्स ने अपनी बात रखी। उन्होंने इन सभी मुद्दों पर अपनी और अपनी पार्टी के व्यूज और विजन को रखा। इस दौरान डिफरेंट पार्टीज के लोकसभा  कैंडीडेट्स और प्रतिनिधि ने खुद को बेहतर साबित करने की कोशिश की। महाचौपाल में शामिल होने वालों में जेएमएम के लोकसभा कैंडीडेट निरूप महंती, आम आदमी पार्टी के केंडिडेट केसी मार्डी और सपा के कैंडीडेट डीजी राजा के अलावा बीजेपी कैंडीडेट के रिप्रेजेंटेटिव अनिल मोदी और जेवीएम कैंडीडेट डॉ अजय कुमार के रिप्रेजेंटेटिव शशिभूषण शामिल हुए।

 

तो ऐसा कर देंगे हम
पŽिलक के पांच मुद्दों की गंभीरता को देखते हुए महाचौपाल में शामिल लोकसभा कैंडीडेट्स ने इन मुद्दों पर अपने व्यूज और विजन को रखते हुए सुधार की बातें कहीं। किसी ने महंगाई के लिए पिछले 10 सालों की सेंट्रल गवर्नमेंट को जिम्मेवार बताया तो किसी ने नारी सुरक्षा के सवाल पर महिलाओं में शिक्षा का लेवल बढ़ाने की बात कही। जेएमएम कैंडीडेट निरूप महंती ने वीमेन सिक्योरिटी के लिए सबसे पहले महिलाओं के डोमेस्टिक वायलेंस को सख्ती से रोकने की बात कही। करप्शन पर बोलते हुए सपा के कैंडीडेट डीजी राजा ने सूचना आयोग में भी करप्शन का बोलबाला होने की बात कही। डिफरेंट पार्टीज के कैंडीडेट्स और रिप्रेजेंटेटिव्स ने सीटिंग एमपी पर एजुकेशन को बेहतर करने की कोशिश नहीं किए जाने का आरोप लगाया।

 

निरूप पहुंचे समय पर, बाकी हो गए लेट

महाचौपाल के स्टार्ट होने का समय चार बजे का था। काफी संख्या में पŽिलक पहुंच चुकी थी। केंडिडेट्स में सबसे पहले और समय पर पहुंचने वाले में जेएमएम कैंडीडेट निरूप महंती शामिल थे। उनके बाद आम आदमी पार्टी के कैंडीडेट केसी मार्डी और उनके बाद पहुंचे समाजवादी पार्टी के कैंडीडेट डीजी राजा। प्रोग्राम में शामिल होने के लिए सिटी के डिफरेंट एरियाज से हर एज ग्रुप के लोग शामिल हुए। मानगो, बिष्टुपुर, जुगसलाई, साकची कदमा और सोनारी जैसे एरियाज से आए लोग इस प्रोग्राम में शामिल हुए। इनमें कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स के अलावा प्रोफेशनल्स, बिजनेसमैन, टीचर्स और सीनियर सिटीजन शामिल थे.

 

क्यों नहीं आए डॉ अजय और विद्युतवरण महतो ?

महाचौपाल में शामिल होने के लिए जमशेदपुर से लोकसभा के जिन प्रत्याशियों को इंवाइट किया गया था उनमें सीटिंग एमपी और जेवीएम के कैंडीडेट डॉ अजय कुमार, बीजेपी के लोकसभा कैंडीडेट विद्युतवरण महतो भी शामिल थे। डॉ अजय कुमार ने शुरू में आने के लिए हां कहा पर बाद में कहीं दूसरी जगह जाने की बात कहकर वे महाचौपाल में शामिल होने के प्रोग्राम को टाल गए। बीजेपी के कैंडीडेट विद्युतवरण महतो तो डॉ अजय कुमार से भी एक कदम आगे निकलते हुए प्रोग्राम शुरू होने के कुछ देर पहले तक आने की बात करते रहे, जबकि उन्होंने इसमें शामिल होना उचित नहीं समझा। महाचौपाल में पहुंची ऑडियंस लगातार डॉ अजय और विद्युतवरण महतो को खोजते रहे पर उन्होंने जनता से दूरी बनाना ही उचित समझा। महाचौपाल के दौरान ऑडियंस को यह भी कहते सुना गया कि पŽिलक के सीधे सवालों से बचने के लिए वे दोनों महाचौपाल में शामिल नहीं हुए।

 

ईमानदार जनप्रतिनिधि की है जरूरत
आम आदमी पार्टी (आप) के कैंडीडेट केसी मार्डी ने महाचौपाल में जनता के मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए कहा कि महंगाई को बड़ी प्रॉŽलम बताते हुए इसके लिए गलत आर्थिक नीतियों को जिम्मेदार ठहराया। करप्शन के मुद्दे पर केसी मार्डी ने कहा कि Žलॉक ऑफिस से लेकर उपर तक करप्शन फैला हुआ है। इसे दूर करने के लिए उन्होंने जनप्रतिनिधियों के ईमानदार होने और शिक्षा की जरूरत बताई। अन-इम्प्लायमेंट के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि स्टेट में स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देकर और टेक्निकल एजुकेशन को प्रमोट कर इस प्रॉŽलम को काफी हद तक दूर किया जा सकता है। बेहतर एजुकेशन के लिए उन्होंने गवर्नमेंट स्कूल्स में अच्छी फैसिलिटीज प्रोवाइड किए जाने की जाने की जरूरत बताई।

 

आरटीआई की चोट से घटेगा करप्शन
करप्शन देश की सबसे बड़ी समस्या है। आरटीआई की चोट से ही करप्शन को दूर किया जा सकता है, ये बातें कहीं समाजवादी पार्टी के कैंडीडेट डीजी राजा ने। उन्होंने सूचना आयोग में भी करप्शन की बात कहते हुए इसे दूर करने की कोशिश किए जाने की जरूरत बताई। अन-इंप्लायमेंट की समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने स्टेट से उद्योगों के पलायन पर लगाम लगाने की जरूरत बताई साथ ही मंदी की वजह से आने वाली बेरोजगारी को रोकने के लिए भी उपाय किए जाने की बात कही। शिक्षा के मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए डीजी राजा ने कहा कि बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर ना होने की वजह से स्टूडेंट्स का पलायन हो रहा है। इसे रोकने के लिए उन्होंने गवर्नमेंट के साथ-साथ कॉरपोरेट सेक्टर को भी आगे आनी की जरूरत बताई।

सिर्फ प्लान नही पर्फामेंस चाहिए
जनता को सिर्फ प्लान नहीं, बल्कि परफॉर्मेंस चाहिए। मुझे एक बार मौका मिले फिर बताऊंगा डेवलपमेंट कैसे किया जाता है। ये बातें कहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के कैंडीडेट निरूप मोहंती ने। टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट रह चुके निरूप मोहंती ने महाचौपाल के दौरान जनता के सभी मुद्दों पर अपनी राय रखी और क्षेत्र के विकास को लेकर अपना विजन बताया। महंगाई जैसी समस्या से निपटने के लिए उन्होंने जहां सप्लाई-डिमांड का बैलेंस और प्रोडक्टिविटी, ग्र्रोथ रेट बढ़ाए जाने की जरूरत बताई। वहीं करप्शन पर लगाम लगाने के लिए छोटे स्तर से लेकर ऊपर तक चेक रखने की बात कही। उन्होंने स्पीड मनी की सोच और सिस्टम को खत्म करने की बात कहते हुए लोगों से मेरिट के आधार पर अपना जनप्रतिनिधि चुनने की बात कही। उन्होंने वीमेन सिक्योरिटी को एक बड़ा मुद्दा बताते हुए कहा कि ये जेंडर इक्वालिटी से जुड़ा मामला है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए समाज में जेंडर इक्वालिटी की जरूरत बताई और नेबरहुड वॉच जैसे तरीकों के जरिए समाज के हर स्तर पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कही। इम्प्लायमेंट जेनरेशन और बेहतर शिक्षा के लिए भी उन्होंने इनोवेटिव और इफेक्टिव तरीके अपनाए जाने की जरूरत बताई।

Report by: amit.choudhary@inext.co.in & abhijit.pandey@inext.co.in