-मैट्रिक और इंटरमीडियट की होगी होगी परीक्षा

-दोनों परीक्षाओं में 3216 परीक्षार्थी शामिल होंगे

JAMSHEDPUR: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की इंटरमीडिएट और मैट्रिक की स्पीमेंट्री परीक्षा ख्क् से ख्8 जुलाई तक होगी। जैक के चेयरमैन डॉ आनंद भूषण ने परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। दोनों परीक्षाओं में फ्ख्क्म् परीक्षार्थी शामिल होंगे। जमशेदपुर में दोनों परीक्षाओं के लिए तीन-तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। एसडीओ धालभूम आलोक कुमार ने परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती का खाका डीसी ऑफिस को भेज ि1दया है।

क्ख् मजिस्ट्रेट की होगी तैनाती

एसडीओ धालभूम आलोक कुमार ने इन परीक्षाओं के लिए क्ख् दंडाधिकारियों की तैनाती कर दी है। एक परीक्षा केंद्र पर एक-एक स्टेटिक और एक-एक जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इस तरह छह स्टेटिक और छह जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। तीन उड़न दस्ते भी बनाए गए हैं। एक उड़न दस्ता चार केंद्रों को कवर करेगा। परीक्षा प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं कोषागार में रखी जाएंगी। मुद्रक क्7 जुलाई तक अनुमंडल कार्यालय को सीधे प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं भेज देगा। प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा की शुरुआत से एक घंटा पहले पहुंचाए जाएंगे। केंद्रों परीक्षार्थी की सख्या के बराबर ही प्रश्न पत्र दिए जाएंगे।

--------

इनसेट

मैट्रिक सप्लीमेंट्री की परीक्षा ख्क् से ख्भ् तक

मैट्रिक सप्लीमेंट्री की परीक्षा ख्क् से ख्भ् जुलाई तक दो पालियों में होगी। पहली पाली में सुबह 9.फ्0 से क्ख्.ब्भ् बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर बाद क्.ब्भ् से शाम भ्.00 बजे तक परीक्षा चलेगी।

--------------

इंटर की सप्लीमेंट्री परीक्षा ख्क् से ख्8 तक

इंटरमीडिएट की सप्लीमेंट्री परीक्षा ख्क् से ख्8 जुलाई तक होगी। पहली पाली में सुबह 9.ब्भ् बजे से दोपहर बाद क्.00 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर बाद ख्.00 बजे से शाम भ्.क्भ् बजे तक परीक्षा होगी।

----------

सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल होंगे फ्ख्क्म् परीक्षार्थी

-ख्क् से ख्8 तक चलेगी, छह स्टेटिक व छह जोनल दंडाधिकारी तैनात

-इंटरमीडिएट सप्लीमेंट्री परीक्षा में भाग लेंगे-क्9फ्9 परीक्षार्थी

-किस संकाय के कितने परीक्षार्थी

आ‌र्ट्स-78फ्, साइंस- म्9ब् और कॉमर्स-ब्म्ख्

किस परीक्षा केंद्र पर कितने परीक्षार्थी

इंटरमीडिएट सप्लीमेंट्री परीक्षा

क्-टिनप्लेट यूनियन महिला इंटर कॉलेज (क्फ् कॉलेज का केंद्र)-म्भ्8 परीक्षार्थी

ख्-जेकेएस इंटर कॉलेज (क्ख् कॉलेज का केंद्र)-म्भ्7 परीक्षार्थी

फ्-एसपी इंटर कॉलेज खासमहल (क्भ् कॉलेज का केंद्र)-म्ख्ब् परीक्षार्थी

----------------------

मैट्रिक सप्लीमेंट्री परीक्षा में हिस्सा लेंगे-क्ख्77 परीक्षार्थी

किस केंद्र पर कितने परीक्षार्थी

क्-¨हदुस्तान मित्र मंडल हाईस्कूल गोलमुरी-फ्99 परीक्षार्थी

ख्- जमशेदपुर हाईस्कूल-ब्भ्क्

फ्- पीपुल्स एकेडमी न्यू बाराद्वारी-ब्ख्7