छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : खाद्य आपूर्ति सह संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय व सांसद विद्युत महतो ने संयुक्त रूप से शनिवार को रामजनमनगर फुटबॉल मैदान में पानी टैंकर का विधिवत शुभारंभ किया। जानकारी हो कि कदमा व रामजनमनगर में पेयजल की गंभीर पेयजल समस्या थी। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने कई बार मंत्री सरयू राय से पानी टैंकर देने की गुहार लगायी थी। इसका संज्ञान लेते हुए मंत्री ने अपनी विधायक निधि से जमशेदपुर अक्षेस को पानी टैंकर प्रदान किया। इससे रामजनमनगर क्षेत्र में पानी की समस्या से मुक्ति मिल सकेगी। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि विधायक निधि से उन्होंने इस क्षेत्र में सड़क, नाली, सामुदायिक भवन बनवाने के साथ ट्रांसफार्मर लगवाए हैं ताकि रामजनमनगर वासियों की समस्याओं का निदान हो सके।

सामुदायिक भवन का शिलान्यास

इसके बाद मंत्री का काफिला कदमा रामनगर रोड नं। सात पहुंचा जहां सरयू राय व सांसद विद्युत महतो ने सामुदायिक भवन का शिलान्यास संयुक्त रूप से किया। इस सामुदायिक भवन का निर्माण 17.25 लाख रुपये से नगर विकास विभाग करा रहा है। इसके अलावा सोनारी सबुज कल्याण संघ में 16.73 लाख से निर्मित सामुदायिक भवन का शिलान्यास भी किया गया। सर्यक्रम में मुख्य रूप से मुकुल मिश्रा, अशोक गोयल, काजल मुखर्जी, विरेन्द्र सिंह, चुन्नू भूमिज, विनोद उमंग, किशोर ओझा, अशोक महतो, कमल महतो, तुकाराम साहु, बॉबी नायक, आरके साही, अशोक बनर्जी, तोकन बनर्जी, झंटू दत्ता आदि शामिल थे।

बीओआई ने तामोलिया में खोली शाखा

बैंक ऑफ इंडिया ने जमशेदपुर अंचल की 100वीं शाखा तामोलिया में खोली है, जिसका उद्घाटन शनिवार को राष्ट्रीय बैंकिंग समूह (झारखंड-छत्तीसगढ़) के महाप्रबंधक मृत्युंजय कुमार गुप्ता ने किया.महाप्रबंधक ने कहा कि ग्राहकों को बैंक द्वारा शुरू की गई सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि जीरो बैलेंस पर ग्राहकों का खाता तो खोला ही जाएगा, उन्हें मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, जनधन योजना आदि की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इससे पहले उप आंचलिक प्रबंधक सामि ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए। इस मौके पर आंचलिक प्रबंधक आलोक प्रकाश यादव, उप आंचलिक प्रबंधक आर। अलगरसामि, सरायकेला-खरसावां जिला के अग्रणी जिला प्रबंधक रामेंद्र कुमार सिन्हा व शाखा प्रबंधक परमिंदर सिंह समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी व स्थानीय लोग उपस्थित थे।