जमशेदपुर (ब्यूरो): सांख्यिकी के जनक प्रशांत चंद्र महलनोबिस की जयंती के मौके पर बर्मामाइंस स्थित राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन हुआ। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के तहत 1950 में भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया था इसके अंतर्गत सामाजिक, आर्थिक, जनसांख्यिकी, औद्योगिक एवं कृषि सांख्यिकी के विभिन्न पहलुओं को लेते हुए देशव्यापी बहु विषयक एकीकृत तौर पर बड़े पैमाने पर नमूना सर्वेक्षण का कार्य होता है। भारत में सांख्यिकी के जनक प्रो पीसी महालनोबिस की जन्मतिथि 29 जून 1893 के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज सांख्यिकी विभाग के प्रो डॉ प्रभात सिंह उपस्थित थे। अतिथियों ने दीप प्रज्वजित कर एवं पीसी महलनोबिस की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

इनकी रही मौजूदगी

इस दौरान वरीय सांख्यिकी अधिकारी अमिता रोज तिर्की, बीके गुप्ता, सदानंद बरनवाल और एसई संदीप कुमार ने अपने विचार रखे। इसके बाद मुख्य अतिथि प्रो डॉ प्रभात सिंह ने सांख्यिकी के विषय पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यालय के वरीय एवं कनीय सांख्यिकी अधिकारी एवं अनुबंध कर्मियों ने भाग लिया।

गुरु गोविंद सिंह स्कूल सेमीफाइनल में

टाटा मोटर द्वारा सुमंत मूलगावकर स्टेडियम में हो रहे इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए मैच में गुरु गोविद सिंह हाई स्कूल टेल्को ने एबीएमपी स्कूल को 3-0 से हरा दिया। गुरु गोविंद सिंह स्कूल की ओर से पहला गोल विवेक महतो ने दागा। वहीं दूसरा गोल सुशांत कर्माकर और तीसरा गोल संदीप दास ने दागा। 3 गोल से खेल जीतने पर स्कूल के कोच सह स्पोट्र्स टीचर बिरेंदर कुमार मिश्रा, स्कूल की प्रिंसिपल पुष्पा पांडे एवं स्कूल की अन्य शिक्षकों ने उन्हें बधाई के साथ ही अगले सेमीफाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं दीं। सेमी फाइनल मैच 3 जुलाई को हिल टॉप स्कूल के साथ खेला जाएगा।