-गड्ढों-नालों में भरा पानी, बस्तियों-कॉलोनियों में फैली बदबू

-आज-कल भी चलेंगी तेज हवाएं चलेंगी, हैं बारिश के आसार

JAMSHEDPUR: मंगलवार को हुई झमाझम ने जमशेदपुर के लोगों को गर्मी से राहत दी, हलांकि बारिश थोड़ी आफत भी साथ लेकर आई। भारी बारिश से नालों-गड्ढों समेत निचले इलाकों में पानी भर गया। इससे बस्तियों-कॉलोनियों में आवागमन की परेशानी तो हुई ही, नाली का पानी सड़क पर आने से कई इलाकों में बदबू-दुर्गध फैल गई। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश से बंगाल की खाड़ी तक बना ट्रफ लाइन कमजोर हो रहा था, लेकिन राजस्थान से छत्तीसगढ़ की ओर बने एक और ट्रफ लाइन से ज्यादा नमी मिलने से झारखंड में जोरदार बारिश हो गई। यह स्थिति अगले दो दिन तक बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग झारखंड के अधिकारी (पूर्वानुमान) यूके श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार व गुरुवार को भी झारखंड में तेज हवाएं चलेंगी। गरज और बादलों की चमक के साथ वर्षा होने के आसार हैं। हालांकि यह कमजोर पड़ रहा है, इसलिए अगले दो-तीन दिन तक तेज वर्षा होने की उम्मीद कम है।

बुधवार व गुरुवार को भी झारखंड में तेज हवाएं चलेंगी। गरज व बादलों की चमक के साथ वर्षा होने के आसार हैं।

-यूके श्रीवास्तव, अधिकारी (पूर्वानुमान), मौसम विभाग