JAMSHEDPUR: करीब एक सप्ताह से रूक-रूक कर हो रही बारिश का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। हालांकि शहर के अधिकांश हिस्सों में सुबह से आसमान साफ था और धूप खिली हुई थी, लेकिन दोपहर बाद बादलों का मिजाज बदल गया। इसकी वजह से शाम तक कभी तेज और कभी मध्यम बारिश होती रही। उधर, आदित्यपुर-गम्हरिया आदि क्षेत्र में सुबह से ही रूक-रूक कर वर्षा हो रही थी। मौसम विभाग, झारखंड के मुताबिक अगले चार-पांच दिन तक मौसम इसी तरह रहने की संभावना है। विभाग के वैज्ञानिक (पूर्वानुमान) यूके श्रीवास्तव बताते हैं कि फिलहाल कोई बड़ा तूफान आने की संभावना नहीं है, लेकिन जमशेदपुर सहित झारखंड के विभिन्न हिस्सों में छिटपुट बारिश होती रहेगी। चूंकि आसमान साफ होते ही गर्मी बढ़ेगी, लिहाजा वायुमंडल में व्याप्त नमी से बादल गरजने व बिजली कड़कने की संभावना भी बनेगी। उन्होंने बताया कि आंध्रप्रदेश के तटीय इलाकों में निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है, लेकिन झारखंड पर इसका प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं दिख रही है। मौसम विभाग ने सोमवार की शाम पांच बजे से मंगलवार शाम पांच बजे तक शहर में फ्भ् मिलीमीटर वर्षा का रिकॉर्ड दर्ज किया।

फिलहाल कोई बड़ा तूफान आने की संभावना नहीं है, लेकिन जमशेदपुर सहित झारखंड के विभिन्न हिस्सों में छिटपुट बारिश होती रहेगी।

-यूके श्रीवास्तव, वैज्ञानिक, मौसम विभाग