-अगले 48 घंटे आसमान में बादल छाए रहने के आसार-बादल छंटते ही तीन-चार डिग्री और लुढ़केगा पारा

JAMSHEDPUR: बुधवार की रात और गुरुवार की दोपहर को मिलाकर जमशेदपुर और आस-पास इलाकों में कुल क्0.ख् मिली बारिश हुई। बुधवार की रात को चार मिमी तो गुरुवार की दोपहर को म्.ख् मिमी बारिश रिकार्ड की गई। लगातार दो दिन तेज हवाओं के साथ बारिश होने से पारा तीन डिग्री गिर गया। लुढ़के पारा ने पिछले कई दिनों से गर्मी महसूस कर रहे लोगों को सर्दी एहसास करा दिया। बुधवार को अधिकतम तापमान फ्ख्.ब् डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक था। गुरुवार को अधिकतम तापमान ख्9.फ् डिग्री रहा जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक था। इसी प्रकार बुधवार को न्यूनतम तापमान क्9.भ् डिग्री रहा जो सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस अधिक था। गुरुवार को न्यूनतम तापमान क्8.ब् डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक था। मौसम विभाग ने अगले ब्8 घंटे आसमान में बादल छाए रहने की आशंका जताई है।

एटीएम कार्ड बदल कर निकाले क्0 हजार

दूरदर्शन केंद्र की अधिकारी अल्पना बोस का एटीएम कार्ड बदलकर युवकों ने क्0,म्00 रुपये की निकासी फ्0 नवंबर की दोपहर कर ली। एकाउंट में और रुपये नहीं थे जिसकी वजह से महिला अधिकारी को ज्यादा नुकसान नहीं उठाना पड़ा। अल्पना बोस ने अज्ञात के खिलाफ जुगसलाई थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी के अनुसार अल्पना बोस दूरदर्शन केन्द्र में सीनियर इंजीनिय¨रग असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हैं। वह फ्0 नवंबर को जुगसलाई बाजार गई थीं। वह एक एटीएम से रुपये निकालने गई जहां काफी भीड़ थी। उनके आगे खड़े एक युवक ने कहा कि वह जाकर पहले रुपये निकाल लें। महिला ने तीन हजार रुपये की निकासी एटीएम मशीन से की। उसी दौरान उनके पीछे खड़े युवक ने उनका पिन नंबर देख लिया और मदद करने के दौरान एटीएम कार्ड बदल लिया। महिला रुपये लेकर वापस साकची लौटी। वहां पुन: एक हजार रुपये की निकासी करने के लिए एटीएम गई लेकिन वहां महिला को एटीएम कार्ड बदल लिये जाने की बात का पता चला। महिला मामले की जानकारी देने थाना जा ही रही थी कि उनके मोबाइल पर एसएमएस आया कि क्0भ्00 और क्00 रुपये कर दो बार में क्0म्00 रुपये की निकासी कर ली गई है।