-मौसम विभाग ने व्यक्त की है संभावना

-बुधवार को दिन भर रुक-रुक कर होती रही बारिश

-रात तक डिप्रेशन ने पूरे झारखंड को प्रभाव में ले लिया

JAMSHEDPUR: उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन आगे बढ़कर बुधवार की शाम तक झारखंड पहुंच गया। इसके प्रभाव से बुधवार को रुक-रुक दिन भर बारिश होती रही। रात तक डिप्रेशन ने पूरे झारखंड को अपने प्रभाव में ले लिया। इसके वजह से गुरुवार को भी जोरदार बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है। पूर्वानुमान पदाधिकारी यूके श्रीवास्तव ने बताया कि झारखंड के निचले भागों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है।

हो रही अच्छी बारिश

इधर, बुधवार को मौसम विभाग ने कुल 7क्.ब् मिमी बारिश रिकार्ड की। अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम ख्9.ब् डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान सामान्य ख्ब्.8 डिग्री सेल्सियस रहा। पूर्वानुमान पदाधिकारी यूके श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष निश्चित समयावधि पर झारखंड में डिपे्रशन बन रहा है और राज्य को अच्छी बारिश मिल रही है। बारिश के लिहाज यह झारखंड के लिए बहुत ही अच्छा है।

बुधवार को कुल 7क्.ब् मिमी बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विभाग ने गुरुवार को झारखंड के निचले इलाकों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

-यूके श्रीवास्तव, पूर्वानुमान पदाधिकारी, मौसम विभाग

7क्.ब्

मिमी बारिश रिकार्ड की गई बुधवार को।

ख्9.ब्

डिग्री सेल्सियस रहा बुधवार का मैक्सिमम टेंपरेचर।

ख्ब्.8

डिग्री सेल्सियस रहा बुधवार का मिनिमम टेंपरेचर।