-सुंदरी, दीपा और टिकली विभिन्न स्पद्र्धाओं में छाए रहे

CHAKRADHARPUR : बसंत पंचमी के पावन अवसर पर शनिवार को चक्रधरपुर नगर के पुराना बस्ती में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसका आयोजन न्यू झारखंड क्लब पुराना बस्ती की ओर से किया गया। रोजगार नियोजनालय के समीप हुई प्रतियोगिता में सुंदरी, दीपा व टिकली विभिन्न स्पद्र्धाओं में छाए रहे। चम्मच रेस, दौड़, हांडी फोड़, म्यूजिकल चेयर, सुई धागा रेस, बिस्कुट रेस आदि प्रतिस्पद्र्धाओं में बच्चों व युवाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के समापन सह पारितोषिक वितरण समारोह में इलाहाबाद निवासी राय चौरसिया बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। प्रतियोगिता को सफल बनाने में न्यू झारखंड क्लब पुराना बस्ती के सानू कुमार, मनोज मंडल, विकास मंडल, राजेश दत्ता, भरत चौरसिया, ध्यानो, कालिया दत्ता आदि युवाओं का योगदान रहा। पूजनोत्सव के अवसर पर प्रतियोगिता देखने को मोहल्ले में लोगों की भीड़ जुटी रही। लोगों ने अपने-अपने तरीके से प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। सफल प्रतिभागियों को आयोजन समिति ने पारितोषिक देकर सम्मानित किया।

इन्होंने झटके पुरस्कार

* छोटे बच्चों की दौड़- जय केवाड़ व सिंटू कुमार।

* बड़े बच्चों की दौड़- प्रदीप कोड़ा व बिट्टू केवाड़।

* चम्मच रेस- सुंदरी कुमारी।

* सूई-धागा रेस- सुंदरी कुमारी व प्रीति मंडल।

* सूई-धागा रेस- दीपा देहुरी व कविता मोदर।

* बिस्कुट रेस- कृष मंडल व विशाल मिस्त्री।

* रस्सी कूद- सुंदरी।

* म्यूजिकल चेयर- दीपा।

* म्यूजिकल- टिकली।

* हांडी फोड़- कुनू।

-----------

टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल आज

CHAIBASA: ख्ख् वीं बीएल नेवटिया टी-ख्0 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल सेरसा चक्रधरपुर व फ्रेंडस क्लब चाईबासा के बीच रविवार दोपहर एक बजे से खेला जायेगा। इसमें मुख्य अतिथि जेएससीए के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी और सचिव राजेश वर्मा भी उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव असीम कुमार सिंह ने दी।