JAMSHEDPUR: मानगो डिमना रोड स्थित स्टील सिटी गैस एजेंसी के संचालक ने पिछले एक सप्ताह से काउंटर नहीं खोला है। इस वजह से उपभोक्ताओं को गैस की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। पर्व-त्यौहार के मौके पर गैस नहीं मिलने से उपभोक्ताओं में काफी नाराजगी है। भाजपा नेता राजेश सिंह के भाई राकेश सिंह की हत्या के मामले में स्टील सिटी गैस एजेंसी के संचालक राजेश शर्मा को आरोपी बनाया गया है। बुधवार को यह घटना हुई थी। इस घटना के बाद से राजेश शर्मा फरार है और उसकी गैस एजेंसी भी बंद है। हर दिन दर्जनों उपभोक्ता गैस के लिए वहां पहुंच रहे हैं लेकिन कोई कुछ बताने वाला नहीं है। मंगलवार की सुबह भी उपभोक्ता पहुंचे थे। उनलोगों ने इस मामले में डीसी से मिलने का निर्णय लिया। शिकायत करने वालों में राजू, अमित कुमार, अरुण कुमार, तरसेम सिंह, अरमान, फैजल खान सहित अन्य शामिल थे।

स्व। राकेश सिंह के परिजनों से मिले सीएम

मुख्यमंत्री रघुवर दास मंगलवार को भाजपा नेता स्व। राकेश सिंह के घर पहुंचे व सिंह के शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि दुख की घड़ी में पूरा भाजपा परिवार उनके साथ है। कानून अपना काम करेगा। जमीन विवाद को लेकर ग्रामीणों ने भाजपा मानगो मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह व उसके भाई राकेश सिंह पर जानलेवा हमला किया था। राकेश के सिर में गंभीर चोट लगी थी। इलाज के दौरान शनिवार को राकेश की मौत हो गई थी। मंगलवार को मुख्यमंत्री साढ़े दस बजे के करीब भाजपा नेताओं के साथ एमजीएम थाना क्षेत्र स्थित राकेश के घर पहुंचे। उन्होंने राकेश के पिता चंद्रभान सिंह व राकेश की पत्‍‌नी से मुलाकात की। इस मौके पर चंद्रशेखर मिश्रा, योगेश मल्होत्रा, विकास सिंह, समेत काफी संख्या भाजपा नेता वहां मौजूद थे।