CHAIBASA : विभिन्न सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। तीनों जख्मी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पाताहातु गांव निवासी पीयूष लेयांगी, जेना केराई और घाघरी गांव निवासी रामसिंह बानरा शामिल है। इनमें पीयूष लेयांगी व जेना केराई की हालत गंभीर है। दोनों को उचित इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया है। दोनों युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पाताहातु से भोया की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में अचानक दोनों युवक गिर पड़े। जानकारी पाकर स्थानीय थाना के पुलिस ने वहां पहुंच कर घटना की जानकारी लेने के बाद दोनों युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। दूसरी घटना में घाघरी गांव निवासी रामसिंह बानरा खप्परसाई के पास मोटरसाइकिल से गिरकर जख्मी हो गया। इससे रामसिंह का चेहरा समेत शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं।

----------

10 दिन से नहीं मिल रहा है पानी

CHAIBASA : मधुबाजार तांतीपाड़ा निवासी जयदेव पॉल ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के उदासीन रवैये के कारण विगत क्0 दिनों से कई वार्डो में पेयजल आपूर्ति बाधित रहने के संबंध में उपायुक्त कार्यालय में आवेदन दिया है। आवेदन में बताया गया कि चाईबासा शहर में विगत क्0 दिनों से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। सदर अस्पताल के समीप स्थित पानी टंकी से सदर बाजार, अमलाटोला, नीमडीह, गांधीटोला, मधुबाजार आदि वार्डो में पानी की सप्लाई होती है। कुछ दिन पूर्व पानी टंकी की सप्लाई चाबी के खराब हो जाने के कारण पेयजल आपूर्ति रुक-रुक कर हो रही थी। गांधी टोला वार्ड में सप्लाई पानी गंदा आता है। लोग पानी की टोटी में कपड़ा बांधकर पानी लेते हैं इसकी शिकायत कई बार पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता से की गई, लेकिन समाधान के लिए कोई भी ठोस पहल नहीं की गई।