Tourist और visitors की संख्या में 65 लाख का इजाफा
झारखंड की बायो डायवर्सिटी और रिच कल्चरल हेरिटेज का अट्रैक्शन कंट्री के साथ-साथ विदेशों में भी फैल रहा है। स्टेट में आने वाले टूरिस्ट की संख्या हर साल बढ़ रही है। 2010 से 2012 के दौरान स्टेट में आने वाले डोमेस्टिक टूरिस्ट और विजिटर्स की संख्या में 65 लाख का इजाफा हुआ, वहीं फॉरेन टूरिस्ट्स की संख्या भी करीब पांच हजार बढ़ी है। इस दौरान स्टेट में आठ करोड़ से ज्यादा डोमेस्टिक टूरिस्ट व विजिटर्स और 58 हजार से ज्यादा फॉरेन टूरिस्ट आए।

25 करोड़ का proposed outlay
टूरिस्ट्स की बढ़ती संख्या से उत्साहित होकर गवर्नमेंट ने अब इस सेक्टर को डेवलप करने के प्रयास बढ़ा दिए हैं। टूरिज्म डिपार्टमेंट द्वारा स्टेट प्लान के तहत 2013-14 के लिए 25 करोड़ रुपए का आउटले तैयार किया गया है। डिपार्टमेंट की ओर से इस फंड को और बढ़ाए जाने की बात भी कही जा रही है। टूरिज्म सेक्रेटरी सजल चक्रवर्ती ने बताया कि इसके अलावा सेंट्रल स्कीम से भी फंड आया है। रांची, जमशेदपुर और सराइकेला में मेगा सर्किट डेवलप करने के लिए 50 करोड़ रुपए का फंड पास हुआ है।

Tourist circuits का होगा development
डिपार्टमेंट द्वारा स्टेट में रिलिजियस टूरिज्म, हेरिटेज टूरिज्म, माइनिंग टूरिज्म, रुरल टूरिज्म को डेवलप करने, होटल्स, टूरिस्ट कॉम्पलेक्सेज, टूरिस्ट इंफॉर्मेशन सेंटर्स और टूरिस्ट स्पॉट्स को डेवलप करने के साथ-साथ डिफरेंट टूरिस्ट सर्किट्स और डेस्टिनेशन के डेवलपमेंट के लिए करीब 18 करोड़ रुपए खर्च किए जाने की तैयारी की गई है। वहीं टूरिज्म पब्लिसिटी और होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट, झारखंड एडवेंचर टूरिज्म इंस्टीट्यूट और टूरिज्म डेवलपमेंट ऑथोरिटीज को प्रमोट करने के लिए करीब 3.5 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

Rural tourism पर किया जा रहा है focus
डिपार्टमेंट द्वारा स्टेट में रुरल टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है। स्टेट में मौजूद करीब 32 ट्राइब्स के कल्चर, क्राफ्ट, म्यूजिक, पेंटिंग्स को टूरिस्ट अट्रैक्शन के रूप में देखा जा रहा है। टूरिज्म सेक्रेटरी ने बताया कि बड़े शहरों में रहने वाले लोग अक्सर सुकून के लिए ऐसी जगहों पर जाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि स्टेट का रिच कल्चर टूरिस्ट को ऐसा मौका देगा। ऐसा होने से लोगों के लिए इंकम का सोर्स भी बढ़ेगा। डिपार्टमेंट द्वारा सिंघी दलान, मालूती, चेरो फोर्ट, तंगी नाथ, अंजन धाम, जामा मस्जिद, राजमहल के फॉसिल पार्क जैसी जगहों को आइडेंटिफाई भी किया गया है। जमशेदपुर के पास स्थित आमाडूबी में भी डिपार्टमेंट को कई संभावनाएं नजर आ रही हैं।

East Singhbhum में बड़े प्रोग्र्राम की तैयारी
डिपार्टमेंट द्वारा कुछ ही दिनों के अंदर इस्ट सिंहभूम के कई जगहों का दौरा किया जाएगा। टूरिज्म सेक्रेटरी ने बताया कि रुरल लोगों के साथ कांटैक्ट बनाने और उन्हें टूरिज्म को बढ़ाने के अभियान में शामिल करने के लिए जल्द ही एक टीम आमाडूबी, घाटशिला सहित कई इलाकों का दौरा करेगी।

रुरल टूरिज्म को डेवलप करने की कोशिश की जा रही है। स्टेट और सेंट्रल प्लान के तहत कई प्रोजेक्ट्स पर काम हो रहा है। स्टेट में वेस्ट बंगाल से आने वाले टूरिस्ट्स की संख्या बढ़ाने की योजना है।
-सजल चक्रवर्ती, टूरिज्म सेक्रेटरी झारखंड गवर्नमेंट


Report by: abhijit.pandey@inext.co.in