avijit.adharjee@inext.co.in

JAMSHEDPUR: कफ्र्यू के कारण मंडी में सब्जियां नहीं पहुंची। इस वजह से शहर में बुधवार को बची हुई सब्जियों की ही बिक्री हुई। वहीं मानगो, साकची आदि में सब्जियों की दुकानें बंद ही रहीं। माना जा रहा है कि अगर दो दिनों तक यहीं स्थिति रही, तो सब्जियां महंगी हो जाएगी। प्याज के थोक विक्रेता विद्या शंकर गुप्ता ने बताया कि महाराष्ट्र में प्याज की फसल बारिश की वजह से खराब हो गई है। इसके कारण महाराष्ट्र में प्याज की कमी होने लगी है। ऐसे में महाराष्ट्र में ही प्याज प्रति क्विंटल ख्800 से ख्900 रुपये बिक रहा है। लेकिन जमशेदपुर की मंडी में अब भी प्याज ख्8 रुपये प्रति क्विंटल है। मंडी में पहले प्रति दिन दस ट्रक प्याज आते थे, लेकिन अब ख् से फ् ट्रक ही प्याज की सप्लाई हो रही है। यही स्थिति रही तो कुछ दिन बाद ही प्याज के भाव ब्0 रुपये प्रति किलो तक बढ़ सकते हैं।

--------------

सिख समुदाय ने जवानों को उपलब्ध कराई खाद्य सामग्री

सिटी में सुरक्षा के मद्देनजर रैफ और सीआरपीएफ के अलावा जिला पुलिस बल को लगाया गया है। लेकिन इनके खाने की प्रापर व्यवस्था नहीं की गई थी। ऐसे में सीतारामडेरा, मानगो के अलावा सिटी के कई गुरुद्वारा कमेटियों के सदस्यों ने जवानों को फल, पानी और खाद्य सामग्रियां उपलब्ध कराई। वहीं चैंबर के भी लोगों ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई। करम सिंह, गुरुमुख सिंह, हरविंदर सिंह, परमजीत सिंह, सहित कई लोग जवानों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करा रहे थे। इसके अलावा मानगो इलाके में भी लोग जवानों को पानी और खाने की चीजें लाकर दे रहे थे।