JAMSHEDPUR: कफ्र्यू के कारण गुरुवार को भी बाहर से हरी सब्जियां साकची मंडी नहीं पहुंचीं। इसके कारण लोगों ने हरी सब्जियों को बढ़े हुए भाव में खरीदा। बेंगलुरू से सिर्फ तीन गाड़ी टमाटर ही साकची सब्जी मंडी पहुंची। पुराने स्टॉक में बची सब्जियों को भी थोक विक्रेताओं ने ऊंची कीमत पर बेचा। खुदरा विक्रेताओं ने मनमानी कीमत हरी सब्जियां बेचीं। बाजार में पटमदा क्षेत्र से आने वाले सब्जी विक्रेता नहीं पहुंचे थे। इसके कारण बाजार में सब्जी कम ही थी। यहां तक कि सड़ी-गली सब्जियां भी लोग महंगे दाम पर खरीद ले गए। दुकानदारों की मुनाफा खोरी का आलम यह रहा कि कहीं-कहीं आलू 40 से 50 रुपये किलो बिका। मानगो बाजार में कहीं भी हरी सब्जी दिखाई नहीं पड़ी। जो थोड़ी-बहुत हरी सब्जियां थीं, उनके दाम आसमान छू रहे थे। लौकी 100 रुपये किलो तक बिकी, तो धनिया की पत्ती 400 रुपये किलो। टमाटर 50 से 60 रुपये किलो बिका।

सब्जी थोक भाव खुदरा भाव

टमाटर : 30-32 50-55

पटल : 22-22 35-40

लौकी : 15-16 25-30

कुंदरू : 08-07 30-35

बीम : 40-45 60-70

करैला : 15-16 40-42

बरबट्टी : 20-22 35-50

(सब्जियों की कीमत प्रति किलोग्राम रुपए में)

आलू (गोल) 650 रुपये प्रति क्विंटल

आलू (के 22) 800 रुपये प्रति क्विंटल

प्याज 2800-3000 रुपये प्रति क्विंटल

----------------

प्रशासन ने की शांति की अपील

JAMSHEDPUR: डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने कहा है कि शहर के लोगों ने जिस तरह से शांति का परिचय दिया है। इससे असामाजिक तत्वों के इरादों को ठेस पहुंचा है। उन्हें इसी तरह से सबक सिखाना है। हालांकि शहर में इस तरह की घटना को हवा देने वालों की पहचान कर ली गई है। जल्दी ही उनपर कार्रवाई की जाएगी। सिटी एसपी चंदन कुमार झा ने कहा कि शहर के लोग अमन चैन कायम करने में पुलिस को हर संभव सहयोग कर रहे हैं। लेकिन कुछ उपद्रवी और शरारती तत्व शहर की शांति को भंग करना चाहते हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की, कि धैर्य, शांति और संयम से काम लें, अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी भी तरह की जरूरत पड़ने पर पुलिस से सहयोग लें। उन्होंने कहा कि पुलिस कंट्रोल रूम से भी जानकारी ली जा सकती है।