जमशेदपुर(ब्यूरो)। बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस का मोटर जलने के कारण आज छठे दिन भी बागबेडा हाउसिंग कॉलोनी में पानी की आपूर्ति ठप रही। बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों के लगातार प्रयास से मोटर की मरम्मत का कार्य गोलमुरी वर्कशॉप में मैकेनिक के द्वारा किया जा रहा है।

मोटर बाइंडिंग का काम तेज

गोलमुरी वर्कशॉप में मैकेनिक द्वारा सोमवार से मोटर का वाइंडिंग का कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दिया गया है। उसके बाद वार्निश एवं हीटिंग करके बुधवार तक कंप्लीट कर बिष्टुपुर फिल्टर पंप हाउस भेज देने की संभावना है। इसके पूर्व इलेक्ट्रीशियन के द्वारा पंप हाउस में पावर सप्लाई में तकनीकी खामियां भी दूर कर दी जाएगी। इस तरह सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो बिष्टुपुर फिल्टर पंप हाउस में बृहस्पतिवार को मोटर फिटिंग कर पानी टंकी में चढ़ाकर नियमित रूप से पानी आपूर्ति करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके पूर्व रविवार को पीएचडी विभाग के मैकेनिक एसडीओ जितेंद्र कुमार गोलमुरी वर्कशॉप में जाकर मोटर को स्वयं देखकर वहां के मैकेनिक को अच्छे क्वालिटी के वायर सहित उपकरण लगाने की सलाह दी, ताकि मोटर जलने की संभावना न रहे।

निजी टैंकर से हो रही जलापूर्ति

वर्तमान में पिछले 6 दिनों से मोटर जल जाने पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के आग्रह पर बागबेडा हाउसिंग कॉलोनी में हर जरूरतमंद स्थान पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह के 4000 लीटर वाली दोनों निजी टैंकर से पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार के पानी टैंकर से एवं तारापुर एंड कंपनी के दो टैंकरों से लगातार पीने के पानी की आपूर्ति की जा रही है, ताकि स्थानीय लोग पीने का पानी भर सके।

मंत्री की अनुशंसा पर टेंडर हुआ

बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर की अनुशंसा पर पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार के पहल पर एक करोड़ 88 लाख की लागत राशि का टेंडर हो चुका है। इसके लिए विधायक संजीव सरदार विधानसभा में आवाज भी उठा चुके हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर से भी कई बार वार्ता कर इसे धरातल पर उतरने का कार्य किया है। बहुत जल्द इस योजना का बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस में भूमि पूजन एवं शिलान्यास कर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसके लिए पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता एवं झामुमो बागबेड़ा इकाई अध्यक्ष अध्यक्ष अजीत सिन्हा ने संयुक्त रूप से विधायक संजीव सरदार से वार्ता कर इस निर्माण कार्य को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने की बात कही है।