SARAIKELA: सरायकेला थानांतर्गत महालीमुरुप स्टेशन के पास गुरुवार को पांच बजे के लगभग बुरुघुटु के जगन्नाथ प्रधान को गांव के चार लोगों ने घर से बुलाकर कुल्हाड़ी से मारकर हत्या की। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला लाई। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। थाना प्रभारी रण विजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि खरसावां थानांतर्गत बुरुघुटु के जगन्नाथ प्रधान खेती-बाड़ी का काम करता था। गुरुवार को गांव के चार आमी उसे घर से बुलाकर ले गया और महालीमुरुप सटेशन के पास लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर हत्या कर दी। थाना प्रभारी सिंह ने बताया कि मृतक के भाई पितांबर प्रधान ने पुलिस को बताया कि अपराह्न दो-ढाई बजे के लगभग गांव के ही चार व्यक्तियों ने जगन्नाथ प्रधान को घर से बुलाकर ले गया। शाम पांच बजे के लगभग उन्हें सूचना मिली कि उनके भाई की हत्या कर दी गई है और स्टेशन के पास शव पड़ा ह़आ है। मृतक के भाई घटनास्थल जाकर भाई के शव की पहचान की और पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को अपने में कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला लाए। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के भाई के बायान पर मामला दर्ज किया जाएगा और पुलिस मामले की तहकीकात करेगी। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा।