RANCHI: शनिवार को एसडीओ भोर सिंह यादव ने किसानों को नकली बीज बेचने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया। रातू थाना क्षेत्र स्थित निर्मला कोल्ड स्टोरेज में छापेमारी कर क्ब्00 बोरा नकली बीज जब्त किया और कोल्ड स्टोरेज को सील कर दिया। नकली बीज के कारोबार मामले में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के बयान पर रातू थाना में कोल्ड स्टोरेज के मालिक महेंद्र कुमार सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें धान, मटर सहित अन्य खाद्यान्न के नकली बीज रखे हुए थे। जांच में पाया गया कि ये बीज घटिया क्वालिटी के हैं। इन्हें बेचकर किसानों से कारोबारी मुनाफा वसूली की तैयारी में थे।

बोला मालिक, कई लोगों के रखे थे बीज

प्राथमिकी के अनुसार रातू स्थित निर्मला कोल्ड स्टोरेज में भारी मात्रा में धान, मटर सहित अन्य खाद्यान्न के नकली बीज रखे हुए थे। इसके बाद कोल्ड स्टोरेज के मालिक से पूछताछ की गई। कोल्ड स्टोरेज के मालिक महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उनके कोल्ड स्टोरेज में कई लोगों के माल रखे गए हैं। यह माल असली है या नकली, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। प्राथमिकी दर्ज कर एसडीओ ने कोल्ड स्टोरेज को सील करने का आदेश दे दिया है।