रांची(ब्यूरो)। राजधानी रांची सहित राज्य भर में जितने भी अटल मोहल्ला क्लीनिक हैं, अब वहां अंग्रेजी के साथ-साथ आयुष चिकित्सा पद्धति के तहत भी इलाज होगा। अटल मोहल्ला क्लीनिक में अंग्रेजी चिकित्सा पद्धति के साथ ही आयुष से संबंधित ओपीडी का भी संचालन किया जाएगा। इसके लिए सभी जिलों में आयुष डॉक्टर को सूचीबद्ध किया गया है। कई जगहों पर कम्युनिटी हेल्थ अफ सर में बतौर आयुष चिकित्सक पदस्थापित किए जा चुके हैं। राजधानी रांची में 18 अटल मोहल्ला क्लीनिक चल रहे हैं, जहां लोगों को अपने घर के बगल में इलाज की सुविधा मिल रही है। अब उनके पास आयुष से भी इलाज करने का ऑप्शन उपलब्ध होगा।

जांच की सुविधा व दवा भी मिलेगी

अटल मोहल्ला क्लीनिक के अंदर मरीज के लिए आयुष दवा का भी इंतजाम होगा। आयुष चिकित्सा पद्धति से इलाज कराने वाले मरीजों को दवा के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। क्लीनिक में मरीजों को पांच तरह की जांच की सुविधा और दवा भी उपलब्ध हो जाएगी। इसको लेकर पूरा सेटअप अटल मोहल्ला क्लीनिक में तैयार किया जा रहा है।

18 करोड़ होंगे खर्च

अटल मोहल्ला क्लीनिक को मजबूत किया जा रहा है। लोगों को अपने मोहल्ले में ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग अटल मोहल्ला क्लीनिक को मजबूत करने में जुटा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने यहां सुविधाएं बढ़ाने के लिए करीब 18 करोड रुपए का आवंटन किया है। इससे मोहल्ले में रहने वाले लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं तत्काल उपलब्ध होंगी।

सुबह शाम होती है ओपीडी

रांची के 18 मोहल्लों में स्थित अटल मोहल्ला क्लिनिक को लोगों के लिए फि र से चालू किया गया है। रांची के सभी अटल मोहल्ला क्लिनिक में दो पालियों में दो-दो घंटे डॉक्टर बैठते हैं। सुबह आठ बजे से दस बजे तक और शाम के छह बजे से आठ बजे तक मरीजों की जांच होती है। मरीजों के इलाज के लिए यहां एक डॉक्टर के अलावा एएनएम, जीएनएम और नर्स की भी ड्यूटी लगाई गई है।

अटल मोहल्ला क्लिनिक में सुविधाएं

अटल मोहल्ला क्लिनिक में ओपीडी, टीकाकरण सेवाएं, प्रसव पूर्व और प्रसवोत्तर देखभाल और परिवार नियोजन की सेवाओं सहित कई अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। टीबी, मलेरिया की पहचान के लिए बलगम और ब्लड सैंपल कलेक्शन, तेजी से फैलने वाली सामान्य बीमारियों के उपचार की भी सुविधा मोहल्ला क्लिनिक में होगी। यहां सर्दी, खांसी, बुखार सहित तमाम साधारण बीमारियों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा।

2019 में शुरू हुई व्यवस्था

लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उनके मोहल्ले में ही मिल सके, सामान्य बीमारियों के लिए उन्हें बड़े अस्पतालों के चक्कर ना लगाने पड़े। इसके लिए राज्य सरकार ने पहल की और रघुवर दास की सरकार ने 2019 में झारखंड में अटल मोहल्ला क्लिनिक की शुरुआत की। तब रांची सहित 15 जिले में 25 अटल मोहल्ला क्लिनिक शुरू किए गए थे।

कम होगी अस्पताल में भीड़

मोहल्ला क्लीनिक में इलाज पूरे तरीके से शुरू होने के बाद लोगों को छोटी-मोटी बीमारियों के लिए सीएचसी, पीएचसी या सदर अस्पताल जाने की जरूरत नहीं होगी। उनके घर के पास ही इलाज की सुविधा मिल जाएगी। इससे दूसरे अस्पतालों में भीड़ कम लगेगी। सबसे खास बात यह है कि यहां इलाज कराने आने वाले लोगों को दवाई भी फ्री में दी जाएगी।

रांची में यहां हैं अटल मोहल्ला क्लिनिक

- अटल मोहल्ला क्लिनिक, लोअर वर्धमान कंपाउंड

- अटल मोहल्ला क्लिनिक, कांटाटोली

- अटल मोहल्ला क्लिनिक, करबला चौक

- अटल मोहल्ला क्लिनिक, बांधगाड़ी, खेलगांव

-अटल मोहल्ला क्लिनिक, भरमटोली, बरियातू

- अटल मोहल्ला क्लिनिक, तिरिल, कोकर

-अटल मोहल्ला क्लिनिक, टीवी टावर, रातू रोड

-अटल मोहल्ला क्लिनिक, रांकाटोली, पंडरा

- अटल मोहल्ला क्लिनिक, सिरमटोली

-अटल मोहल्ला क्लिनिक, कल्याणपुर, हटिया

- अटल मोहल्ला क्लिनिक, गोगोपहाड़, मान्या पैलेस के पीछे

- अटल मोहल्ला क्लिनिक, हथिया गोंदा, कांके रोड