छुट्टियां हुईं खत्म  पर स्टूडेंट्स आए कम

Ranchi : विंटर वैकेशन के बाद थर्सडे को सिटी के कमोबेश सभी कॉलेजेज खुल गए।  पहले दिन कॉलेज का नजारा थोड़ा फीका था। कैंपस में कम संख्या में स्टूडेंट्स नजर आ रहे थे।  पहले दिन जो थोड़े-बहुत स्टूडेंट्स क्लासेज के लिए आए थे, उन्होंने एक-दूसरे को नए साल की बधाई दी। वैसे नेक्स्ट वीक से कॉलेजेज के कैंपस में रौैनक के पूरी तरह लौट आने की संभावना है, क्योंकि बाहर गए स्टूडेंट्स इस वीक के लास्ट तक वापस लौट आएंगे।  
8 दिनों के बाद खुले कॉलेज 
रांची यूनिवर्सिटी और कॉलेजेज में क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर 8 दिनों तक छुट्टी रही। लंबी छुट्टी होने की वजह से बाहर के मैक्सिमम स्टूडेंट्स अपने घर चले गए थे। यही वजह है कि  मैक्सिमम पीजी डिपार्टमेंट्स में मात्र 5-6 स्टूडेंट्स ही मौजूद थे। हालांकि कॉलेजेज के इंटर सेक्शन मे पीजी और ग्रेजुएशन की बजाय ज्यादा संख्या में स्टूडेंट्स आए थे। मारवाड़ी कॉलेज के इंटर सेक्शन प्रो एएन शाहदेव के मुताबिक, अटेंडेंस कंपल्सरी होने की वजह से ही क्लास करने ज्यादा स्टूडेंट्स पहुंचे। दूसरी ओर पीजी हिंदी डिपार्टमेंट के डॉ वीएन पांडेय ने बताया कि छुट्टियों के बाद पहले दिन दोनों सेमेस्टर में आनेवाले स्टूडेंट्स की संख्या मात्र छह ही थी.

8 दिनों के बाद खुले कॉलेज

रांची यूनिवर्सिटी और कॉलेजेज में क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर 8 दिनों तक छुट्टी रही। लंबी छुट्टी होने की वजह से बाहर के मैक्सिमम स्टूडेंट्स अपने घर चले गए थे। यही वजह है कि  मैक्सिमम पीजी डिपार्टमेंट्स में मात्र 5-6 स्टूडेंट्स ही मौजूद थे। हालांकि कॉलेजेज के इंटर सेक्शन मे पीजी और ग्रेजुएशन की बजाय ज्यादा संख्या में स्टूडेंट्स आए थे। मारवाड़ी कॉलेज के इंटर सेक्शन प्रो एएन शाहदेव के मुताबिक, अटेंडेंस कंपल्सरी होने की वजह से ही क्लास करने ज्यादा स्टूडेंट्स पहुंचे। दूसरी ओर पीजी हिंदी डिपार्टमेंट के डॉ वीएन पांडेय ने बताया कि छुट्टियों के बाद पहले दिन दोनों सेमेस्टर में आनेवाले स्टूडेंट्स की संख्या मात्र छह ही थी।

National News inextlive from India News Desk