रांची (ब्यूरो) । तमाड़ प्रखंड सभागार में स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में प्रखण्ड के मुखिया जल सहिया एवम स्वस्थ मिशन से जुड़े लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान बताया गया की स्वच्छ भारत मिशन फेज 1 के दौरान जिन जरूरतमंदों को शौचालय नहीं मिल पाया है। वे ऑनलाइन आईएमआईएस के तहत अपना नाम एंट्री कर शौचालय का लाभ ले सकेंगे।

सहिया से संपर्क करें

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया की लाभुक शौचालय निर्माण कर अपने मुखिया या जल सहिया से संपर्क करें। लाभुक के खाते में शौचालय निर्माण की राशि दो दिनों के अंदर पहुंच जाएगी। उन्होंने बताया की भारत सरकार ने गांव को तीन कैटेगरी में बाटा है। इस दौरान सभी गांव की कैटेगरी मॉडल के बारे विस्तार से बताया गया। मौके पर सहायक अभियंता तिलिस्पोर मिंज ने कहा की फैज 2 के दौरान मॉडल गांव को बेहतर बनाने के लिए सोफ्टीक टैंक का होना जरूरी है.ताकि गांव गंदगी से कोशो दूर रहे। इस पर युद्ध स्तर पर कार्य करना है ताकि गांव कीचड़ प्लास्टिक तथा अन्य गंदगी से दूर रहें। इस अवसर पर कनीय अभियंता श्रीराम उरांव ने सभी को अपने क्षेत्र को स्वच्छ भारत मिशन फैज 2 के तहत गंदगी से मुक्त कराने का संकल्प दिलाया।

मिशन ने किया पीके लाला को सम्मानित

मानव अधिकार मिशन द्वारा मानव अधिकार जागरूकता सम्मेलन एवं निकोल अहमदाबाद में राज्य स्तरीय कार्यालय के उद्घाटन में पहुंचने के लिए पीके लाला, प्रदेश अध्यक्ष झारखंड को विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया। गुजरात के अहमदाबाद में गत दिनों मानव अधिकार मिशन गुजरात ईकाई द्वारा एक समारोह में झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष पीके लाला को विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्याय मूर्ति केजी बालाकृष्णन ने अपने विचार प्रकट किये। भारत की पूर्व राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ ममता शर्मा भी उपस्थित थी। वर्तमान में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ महेन्द्र शर्मा, वरीय उपाध्यक्ष एमएस जनमेदा, महासचिव सुनील खत्री के अलावे गुजरात प्रदेश के अध्यक्ष एवं सभी राज्य एवं जिला स्तर के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। समारोह में 300 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर गुजरात राज्य कार्यालय का भी मुख्य न्यायाधीश ने उदघाटन किया।